IPL 2018 Qualifier 2: राशिद खान के दोहरे प्रदर्शन से सनराइजर्स फाइनल में पहुंचा, 14 रन से हारा केकेआर

आईपीएल 2018 के अंतर्गत आज हुए क्‍वालिफायर2 मुकाबले को सनराइजर्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स के बजाय राशिद खान vs कोलकाता नाइटराइडर्स कहना ज्‍यादा ठीक होगा.

IPL 2018  Qualifier 2: राशिद खान के दोहरे प्रदर्शन से सनराइजर्स फाइनल में पहुंचा, 14 रन से हारा केकेआर

राशिद खान ने मैच में अपने दोहरे प्रदर्शन से सनराइजर्स को 14 रन की जीत दिला दी

खास बातें

  • फाइनल में रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगा मुकाबला
  • राशिद ने तूफानी 34 रन बनाने के बाद तीन विकेट भी लिए
  • 175 रन के लक्ष्‍य के जवाब में 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई KKR
कोलकाता:

आईपीएल 2018 के अंतर्गत आज के क्‍वालिफायर-2 मुकाबले को सनराइजर्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स के बजाय राशिद खान vs कोलकाता नाइटराइडर्स कहना ज्‍यादा ठीक होगा. मैच में अफगानिस्‍तान के राशिद खान ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) के दम पर केकेआर को 14 रन की हार के लिए मजबूर कर दिया. इस जीत के सहारे सनराइजर्स ने फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला 27 मई को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगा. ईडन गार्डंस पर राशिद खान ने पहले 10 गेंदों पर नाबाद 34 रन (दो चौके और चार छक्‍के) की तूफानी पारी खेली और सनराइजर्स को 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया. जवाब में कोलकाता टीम एक समय मजबूती से लक्ष्‍य की ओर बढ़ रही थी. 10 ओवर में टीम का स्‍कोर 100 रन के करीब पहुंच चुका था और केवल दो विकेट गिरे थे. इन नाजुक क्षणों ने राशिद ने लगातार विकेट लेते हुए मैच की तस्‍वीर ही बदल दी. उनकी गेंदबाजी के आगे केकेआर के सभी बल्‍लेबाज संघर्ष करते दिखे. लगातार विकेट गिरते रहे और 20 ओवर में केकेआर के कदम 9 विकेट पर 160 रन तक पहुंचते-पहुंचते थम गए.

बल्‍लेबाजी में धमाल करने के बाद राशिद ने केकेआर के क्रिस लिन (48), रॉबिन उथप्‍पा (2)और आंद्रे रसेल (3) के विकेट झटके. उनके ही थ्रो पर नीतीश राणा रन आउट हुए. केकेआर के शुभमन गिल (30) और शिवम मावी (6) के कैच भी उन्‍होंने लपके. उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.मैच में केकेआर के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था.

केकेआर की पारी: 10 ओवर के बाद सनराइजर्स ने की वापसी

सनराइजर्स के 174 के स्‍कोर के जवाब में केकेआर को क्रिस लिन और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दी.भुवनेश्‍वर कुमार पहले ओवर में 5 और खलील अहमद के दूसरे ओवर में लिन के छक्‍के और नरेन के चौके सहित 13 रन बने.पारी के तीसरे ओवर में नरेन ने भुवी को पहली चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्‍का जमाया. ओवर में 19 रन बने. ऐसे समय जब नरेन तूफानी बल्‍लेबाजी पर आमादा थे, सिद्धार्थ कौल ने उन्‍हें 26 रन (13 गेंद, चार चौके और एक छक्‍का) ब्रेथवेट से कैच कराते हुए टीम को पहली सफलता दिलाई.कौल के इस ओवर में 8 रन बने.पावरप्‍ले (छह ओवर) के बाद केकेआर का स्‍कोर एक विकेट खोकर 67 रन था.पारी के पहले छह ओवरों में ही केकेआर के बल्‍लेबाज पांच छक्‍के जमा चुके थे.सातवां ओवर सनराइजर्स के ट्रंप कार्ड राशिद खान ने फेंका, इसमें केवल तीन रन बने.पारी के आठवें ओवर में ब्रेथवेट के खिलाफ केकेआर के बल्‍लेबाजों ने 11 रन बनाए.नौवें ओवर में केकेआर का दूसरा विकेट नीतीश राणा (22)के रूप में गिरा जो रन आउट हुए.10 ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट पर 93 रन थ्‍ाा.

10 ओवर के बाद मैच में तब नाटकीय मोड़ आ गया जब तीन ओवर के भीतर केकेआर के तीन बल्‍लेबाज आउट हो गए. 11वें ओवर में रॉबिन उथप्‍पा (2), 12वें ओवर में कप्‍तान दिनेश कार्तिक (6) और 13वें ओवर में क्रिस लिन (48) को आउट करते हुए सनराइजर्स ने वापसी कर ली. इसमें से उथप्‍पा और क्रिस लिन के विकेट राशिद खान ने लिए जबकि कार्तिक को शाकिब ने बोल्‍ड किया.दो विकेट पर 93 रन से टीम 108 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा चुकी थी.इसके बाद राशिद ने 15वें ओवर में खतरनाक आंद्रे रसेल (3) को स्लिप में धवन से कैच करा दिया. पहले अपनी बल्‍लेबाजी और फिर गेंदबाजी की बदौलत उन्‍होंने सनराइजर्स के लिए जीत की उम्‍मीद जगा दी थी.आखिरी चार ओवर में केकेआर को 43 रन की जरूरत थी और चार विकेट शेष थे.17वां ओवर सिद्धार्थ कौल ने फेंका जिसमें केवल 4 रन बने.18वां ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें गिल के आखिरी गेंद पर लगाए गए चौके सहित 9 रन बने. आखिरी दो ओवर में केकेआर को 30 रन की जरूरत थी.19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पीयूष चावला (12) को बोल्‍ड करके सनराइजर्स को जीत के और करीब पहुंचा दिया. इस ओवर में 11 रन बने जिसमें आखिरी गेंद पर शुभमन की ओर से लगाया गया बेहतरीन छक्‍का शामिल रहा.ब्रेथवेट की ओर से फेंके गए आखिरी ओवर में केवल 5 रन बने. इस दौरान शिवम मावी और शुभमन गिल आउट हुए. 20 ओवर में केकेआर 9 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और 14 रन से मैच हार गई.

विकेट पतन: 40-1 (नरेन, 3.2), 87-2 (राणा, 8.3), 93-3 (उथप्‍पा, 10.1), 108-4 (कार्तिक, 11.6), 108-5 (लिन, 12.2), 118-6 (रसेल, 14.4), 145-7 (चावला, 18.1), 160-8 (मावी, 19.2), 160-9 (शुभमन, 19.3)

सनराइजर्स की पारी: राशिद खान ने की तूफानी बैटिंग
इससे पहले, सनराइजर्स की पारी को शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा ने अच्‍छी शुरुआत दी. केकेआर के लिए पहला ओवर शिवम मावी और दूसरा प्रसिद्ध कृष्‍ण ने फेंका. पहले ओवर में 4 और दूसरे ओवर में धवन के छक्‍के सहित 10 रन बने.मावी के तीसरे ओवर में साहा को जीवनदान मिला जब कप्‍तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक कैच नहीं लपक पाए.चौथे ओवर में तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल को धवन ने दो चौके और पांचवें ओवर में मावी को साहा ने दो चौके लगाए.पावरप्‍ले (छह ओवर) के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर 45 रन तक पहुंच गया था.आठवें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव ने शिखर धवन (34) और केन विलियमसन को आउट करते हुए केकेआर को 'दोहरा तोहफा' दिया. धवन जहां को एलबीडब्‍ल्‍यू हुए वहीं विलियमसन का कैच विकेटकीपर कार्तिक ने लपका.10 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर दो विकेट खोकर 79 रन था.

11वें ओवर में कोलकाता को तीसरी कामयाबी मिल गई जब पीयूष चावला ने साहा (35) को विकेटकीपर कार्तिक से स्‍टंप करा दिया.शुरुआती तीनों विकेट स्पिनरों के नाम रहे.तीन प्रमुख बल्‍लेबाजों के आउट होने से सनराइजर्स की रनगति गिर गई थी.पारी का 13वां ओवर चावला ने फेंका जिसमें केवल 5 रन बने.सनराइजर्स के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए.इसके बाद शाकिब अल हसन (28) दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. कुलदीप की गेंद पर हुड्डा का स्‍टेट ड्राइव बॉलर के हाथ को छूते हुए विकेट पर जा लगा और शाकिब क्रीज के बाहर थे.उनकी जगह यूसुफ पठान ने ली.17वें ओवर में सुनील नरेन ने दीपक हुडा (19) को पीयूष चावला से कैच कराकर केकेआर को 5वीं सफलता दिलाई. पारी के 18वें ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट (8) रन आउट हो गए जबकि 19वें ओवर में शिवम मावी ने खतरनाक यूसुफ पठान (3) को चावला से कैच करा दिया. विकेटों के पतन के बीच इस ओवर में राशिद खान ने दो छक्‍के जड़ते हुए स्‍कोर को 150 रन तक पहुंचाया.पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्‍वर ने प्रसिद्ध कृष्‍ण को एक चौका और राशिद ने एक चौका और दो छक्‍के लगाए. ओवर में 24 रन बने. 20 ओवर में टीम का स्‍कोर 7 विकेट पर 174 रन रहा. राशिद 34 और भुवनेश्‍वर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर के कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए.

विकेट पतन: 56-1 (धवन, 7.1), 60-2 (विलियमसन, 7.5), 84-3 (साहा, 10.3), 113-4 (शाकिब, 15.1),124-5 (हुड्डा, 16.5), 134-6 (ब्रेथवेट, 17.5), 138-7 (पठान, 18.1)

यह भी पढ़ें: यह है विराट कोहली को हो रही थकान की मार की 'असल वजह'
मैच के लिए सनराइजर्स ने प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. मनीष पांडे, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी और संदीप शर्मा मैच में नहीं खेले. इनके स्‍थान पर दीपक हुड्डा, ऋद्धिमान साहा और खलील को टीम में जगह दी गई.
वीडियो: राजस्‍थान को हराकर कोलकाता क्‍वालिफायर में पहुंचा..
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्‍तान), शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्‍वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.
कोलकाता नाइटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्‍तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्‍पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्‍णा और शिवम मावी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com