
शेन वॉटसन ने फाइनल में महज 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन की पारी खेली (BCCI फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फाइनल मैच 8 विकेट से जीता चेन्नई ने
शेन वॉटसन को बताया शेन 'शॉकिंग' वॉटसन
वॉटसन ने बनाए थे 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन
धोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हर किसी को समर्थन के लिए और मुंबई को पीले रंग (चेन्नई की जर्सी का रंग) में रंगने के लिए धन्यवाद. शेन 'शॉकिंग' वॉटसन ने हमें जीत दिलाने के लिए जबर्दस्त पारी खेली. एक अच्छे सीजन का समापन. बेटी जीवा ट्रॉफी के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करती. वह तो मैदान में दौड़ना चाहती है.' गौरतलब है कि चेन्नई ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दो साल का निलंबन झेलने के बाद इसी सीजन में आईपीएल में वापसी की और आते ही खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है.
वीडियो: शेन वॉटसन ने खेली तूफानी पारी, चेन्नई बना आईपीएल चैंपियन
हरफनमौला शेन वॉटसन के लिए आईपीएल का यह सीजन सफलता से भरा रहा. उन्होंने टूर्नामेंट के 15 मैचों में 39.64 के बेहतरीन औसत से 555 रन बनाए. इसमें दो शतक और दो ही अर्धशतक शामिल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं