
एबी डिविलियर्स को शॉर्टर फॉर्मेंट के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है विराट कोहली की टीम
11 मैचों में अब तक टीम हासिल कर पाई है महज 5 अंक
एबी बोले, हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए
आरसीबी अपने पिछले मैच में यहां मुंबई इंडियंस से 5 विकेट से हार गया था. डिविलियर्स ने कहा, ‘दुर्भाग्य से इस साल हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमने पूरे सत्र में कुछ उपयोगी सबक सीखे. पिछले कुछ मैचों में हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए.’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई के खिलाफ मैच में हम आखिर तक मैच में थे. आप इस तरह की प्रतिस्पर्धा चाहते हो. यह वास्तव में क्रिकेट का अच्छा मैच था. मुंबई इंडियंस की टीम काफी अच्छी है और इस सत्र में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है.’ आईपीएल में अपनी अभी तक की यात्रा के बारे में डिविलियर्स ने कहा, ‘आईपीएल में पिछले दस साल, इस पर क्या कहूं, यह एक शानदार यात्रा रही. यह निश्चित तौर पर मेरे लिये जीवन बदलने वाला दौर था. ’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले तीन साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल करियर की शुरुआत की जो कि अच्छा अनुभव था. इसके बाद मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ जुड़ गया जिसके साथ यह मेरा सातवां सत्र है. मैं आईपीएल में इससे बेहतर फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने के बारे में नहीं कह सकता था. यह बेहद पेशेवर इकाई है. ’ आईपीएल के पिछले सीजन में कप्तान विराट कोहली और डिविलियर्स से बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई. डिविलियर्स ने कहा, ‘मेरी इस टूर्नामेंट से कई यादें जुड़ी हैं. मैं आईपीएल का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस करता हूं. ’ उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के बाद मैं चैंपियन्स ट्रॉफी पर ध्यान दूंगा जिसे कि दक्षिण अफ्रीका जीतना चाहता है. भारत ने पिछली बार इंग्लैंड में इसे जीता था और इस बार भी वह खिताब का दावेदार है.’ (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं