विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

IPL10: हार के बाद MI के पार्थिव पटेल बोले, जब एमएस धोनी बैटिंग कर रहे हों तो ऐसी चीजें हो जाती हैं

आईपीएल10 के क्‍वालिफायर में मुंबई इंडियंस की टीम को कल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

IPL10: हार के बाद MI के पार्थिव पटेल बोले, जब एमएस धोनी बैटिंग कर रहे हों तो ऐसी चीजें हो जाती हैं
मैच में मुंबई इंडियंस के पार्थिव पटेल ने अर्धशतक बनाया था (फाइल फोटो)
मुंबई: आईपीएल10 के क्‍वालिफायर में मुंबई इंडियंस की टीम को कल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ पुणे ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. मंगलवार के मैच में आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत में चीजें सही चल रही थी, लेकिन अंतिम दो ओवरों में 41 रन गंवाने से उनकी योजना खटाई में पड़ गई. हालांकि मैच में मुंबई के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पार्थिव पटेल नहीं मानते कि इसकी वजह से उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा.

वानखेड़े स्टेडियम में बीती रात हुए मुकाबले के बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा, ‘इस प्रारूप में इस तरह की चीजें हो सकती हैं और वो भी जब महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा हो. निश्चित रूप से जब हमने नियंत्रण बनाया हुआ था. मैं यह नहीं कहूंगा कि इस मैच में हार हमें इन दो ओवरों की वजह से मिली. ’ धोनी ने मिशेल मैक्लेनघन और जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर पांच छक्के जड़े. पटेल ने अंतिम ओवर की पहली चार गेंदों पर यार्कर डालने के बजाय शार्ट पिच गेंदबाजी करने के लिये जसप्रीत बुमराह का भी बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘अगर आप मैच के अंतिम दो ओवर देखो या फिर पिछले साल के भी देखो तो वह धोनी के खिलाफ सफल रहा है. वह (बुमराह) टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर रहा है. वह निश्चित रूप से अच्छा खिलाड़ी है. लेकिन कभी कभार आपको बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए. ’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IPL 2022 Auction: मेगा नीलामी से पहले सोशल मीडिया पर सभी टीमों के बीच छिड़ी "जंग"
IPL10: हार के बाद MI के पार्थिव पटेल बोले, जब एमएस धोनी बैटिंग कर रहे हों तो ऐसी चीजें हो जाती हैं
IPL 2020 Countdown Live Updates: आईपीएल की उल्टी गिनती शुरू, जानिए अहम बातें
Next Article
IPL 2020 Countdown Live Updates: आईपीएल की उल्टी गिनती शुरू, जानिए अहम बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com