
IPL 2017 : जूही चावला केकेआर के लगभग हर मैच में हाजिर रहती हैं... (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केकेआर की टीम के मालिक शाहरुख खान हैं
केकेआर दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर हैं
अपनी खास मुस्कान से फैन्स का दिल जीत लेने वाली जूही चावला अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब भी है, जबकि खुद जूही किसी और की ही मुरीद हैं. वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इन दिनों हर कोई फैन नजर आता है, लेकिन जूही चावला के दिल में विराट के लिए भी जगह नहीं है.
अब सोच रहे होंगे कि आखिर जूही चावला किन खिलाड़ियों पर फिदा हैं. जूही जिन दो खिलाड़ियों को पसंद करती हैं उनमें से एक तो संन्यास ले चुका है और इस समय मुंबई इंडियन्स टीम का मेंटर है, जबकि दूसरा राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम से खेल रहा है. और हां यह दोनों ही भारतीय हैं...
यदि आप अंदाजा नहीं लगा पाए हों, तो हम आपको बताते हैं कि जूही क्रिकेट में किसकी दीवानी हैं. अपनी मोहक अदा से लोगों को रिझाने वाली जूही चावला को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खासे पसंद हैं और उनकी बड़ी फैन हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने इसका खुलासा किया. जूही ने कहा, 'वैसे तो देश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बड़े सितारे हैं. कई के तो मुझे नाम तक नहीं पता. फिर भी जहां तक मेरी पसंद की बात है, तो मैं सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं.'
अब फिल्मों में बहुत कम नजर आने वाली जूही चावला ने उद्योगपति जय मेहता से शादी की है. वह शाहरुख के साथ आईपीएल टीम केकेआर की मालिक भी हैं. जूही चावला को आप आईपीएल मैचों में टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं