आशीष नेहरा ने बुधवार को एस.अरविंद को आउट कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए (फाइल फोटो)
हैदराबाद:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण के पहले मैच में युवराज सिंह की धमाकेदार पारी के आगे एक अन्य बाएं हाथ के खिलाड़ी की उपलब्धि दबकर रह गई. युवराज ने बुधवार के मैच में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ महज 27 गेंदों पर 62 रन की जोरदार पारी खेली. यह आईपीएल में युवी का सबसे तेज अर्धशतक रहा. युवराज के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज नेहरा ने आईपीएल इतिहास में 100 विकेट पूरे किए. नेहरा आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के इकलौते गेंदबाज हैं. इसके अलावा वह इस टी-20 लीग में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं. अब तक कुल आठ गेंदबाजों ने विकेटों का सैकड़ा पार किया है, इनमें भारत की ओर से नेहरा के अलावा अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, आर. अश्विन के अलावा विनय कुमार भी शामिल हैं.
नेहरा ने दूसरी पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीनाथ अरविंद को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले उन्होंने शेन वॉटसन को आउट किया था. लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेने वाले नेहरा के पास मैच में हैट्रिक दर्ज करने का भी मौका था लेकिन वे यह नहीं कर पाए. युवराज और नेहरा के इस प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स ने आईपीएल-10के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 35 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की. नेहरा आईपीएल में विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं. 37 साल की उम्र में उन्होने यह मुकाम हासिल किया है. नेहरा के अलावा लसिंथ मलिंगा (143), अमित मिश्रा (124), ड्वेन ब्रावो (122), पीयूष चावला (120), हरभजन सिंह (119) , विनय कुमार (101) और रविचंद्रन अश्विन (100) ने यह कारनामा किया है. (आईएएनएस से इनपुट)
नेहरा ने दूसरी पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीनाथ अरविंद को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले उन्होंने शेन वॉटसन को आउट किया था. लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेने वाले नेहरा के पास मैच में हैट्रिक दर्ज करने का भी मौका था लेकिन वे यह नहीं कर पाए. युवराज और नेहरा के इस प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स ने आईपीएल-10के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 35 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की. नेहरा आईपीएल में विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं. 37 साल की उम्र में उन्होने यह मुकाम हासिल किया है. नेहरा के अलावा लसिंथ मलिंगा (143), अमित मिश्रा (124), ड्वेन ब्रावो (122), पीयूष चावला (120), हरभजन सिंह (119) , विनय कुमार (101) और रविचंद्रन अश्विन (100) ने यह कारनामा किया है. (आईएएनएस से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं