विज्ञापन
This Article is From May 15, 2017

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल से भिड़े, वीरेंद्र सहवाग ने कहा- बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया...

आईपीएल का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के मुकाबले तय हो गए हैं. पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियन्स यदि टॉप पर हैं, तो इसमें टीम के ऑलराउंडर ब्रदर्स की जोड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का अहम रोल रहा है. एक भाई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है, तो दूसरा स्पिन ऑलराउंडर.

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल से भिड़े, वीरेंद्र सहवाग ने कहा- बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया...
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल मूलतः गुजरात के हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के मुकाबले तय हो गए हैं. पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियन्स यदि टॉप पर हैं, तो इसमें टीम के ऑलराउंडर ब्रदर्स की जोड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का अहम रोल रहा है. एक भाई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है, तो दूसरा स्पिन ऑलराउंडर. इस बीच जहां पूरी टीम प्लेऑफ के पहले क्वालिफायर की तैयारी में व्यस्त है, वहीं भाइयों की यह जोड़ी ट्विटर पर 'जंग' लड़ रही है. रविवार को दोनों ही सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गए और पर्सनल बातें शेयर कर दीं. हालांकि दोनों के बीच नाराजगी का कारण अभी पता नहीं चल सका है. कुछ इसे मजाक भी बता रहे हैं. इस बीच लोगों ने इनको अपनी बात खुद तक सीमित रखने की सलाह देने शुरू कर दी है, वहीं पहले विस्फोटक बल्लेबाजी और अब ट्विटर पर कमेंट के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने पांड्या ब्रदर्स पर चुटकी लेते हुए एक सलाह दी है...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले ही इन दोनों भाइयों ने मुंबई में अपना घर खरीदा है. गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और टीम का अहम हिस्सा हैं. कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंड इलेवन में दोनों को जगह भी देते हैं. IPL 10) में भी भाइयों की जोड़ी ने खूब धूम मचाई है.

बात तक शुरू हुई जब हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'जीवन ने कई बार ऐसे लोग आपको सबसे अधिक निराश करते हैं जो आपके सबसे करीब होते हैं. यह ठीक नहीं है ब्रो!'
हार्दिक की बातों से ऐसा लगा जैसे कि वह क्रुणाल की किसी बात या हरकत से दुखी हैं. इसके जवाब में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने लिखा, 'पहली बात तो यह होना ही नहीं चाहिए था. आखिरकार मैं तुम्हारा बड़ा भैया हूं. अब इसे बड़ा मुद्दा मत बनाओ.'
 
दोनों भाइयों के ट्वीट के बाद लोगों ने इनको सलाह देने शुरू कर दी. इस बीच दोनों भाइयों में सुलह कराने के लिए वीरेंद्र सहवाग आगे आए. हालांकि पहले उन्होंने चुटकी भी ली.

सहवाग ने ट्वीट किया, 'लगता है कि 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया'- इस गाने को ज्यादा ही सीरियसली से ले लिया है. लड़ो मत यार!'
अब देखने वाली बात है कि हार्दिक और क्रुणाल सच में एक-दूसरे से नाराज हैं या फिर मजाक कर रहे हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: