विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के IPL चैंपियन बनते ही फैन्स ने विराट कोहली पर सवाल उठा दिए!

IPL 10 के फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने आसान माने जा रहे 129 रनों के लक्ष्य का जिस तरीके से बचाव किया, उससे फैन्स खासे रोमांचित हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह का धैर्य दिखाया और कैप्टल कूल की तरह टीम को नेतृत्व दिया, उससे सब प्रभावित हैं...

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के IPL चैंपियन बनते ही फैन्स ने विराट कोहली पर सवाल उठा दिए!
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, विराट की टीम बुरी तरह हारी...
नई दिल्ली: IPL 10 के फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने आसान माने जा रहे 129 रनों के लक्ष्य का जिस तरीके से बचाव किया, उससे फैन्स खासे रोमांचित हैं. फैन्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट के पंडित भी टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जमकर सराहना कर रहे हैं. एक्सपर्ट तो इसका सबसे अधिक क्रेडिट कप्तानी को दे रहे हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह का धैर्य दिखाया और कैप्टल कूल की तरह टीम को नेतृत्व दिया, उससे सब प्रभावित हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने तीन खिताब जीत लिए हैं. मुंबई के फैन्स ने तो रोहित को विराट कोहली से भी बेहतर बता दिया है और टी-20 में टीम इंडिया की बागडोर रोहित को देने की मांग सोशल मीडिया पर कर डाली है. आइए जानते हैं फैन्स ने क्या कहा है...

वैसे यह बात तो सही है कि विराट कोहली ने आईपीएल में कोई खिताब नहीं जीता है, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने रिकॉर्ड बना लिया है. फैन्स के विचारों की चर्चा करने से पहले हम जानते हैं कि खुद रोहित शर्मा का अपनी कप्तानी के बारे में क्या कहना है. फाइनल के बाद रोहित से उनकी कप्तानी के लेकर सवाल पूछे गए थे, जिसका उन्होंने कुछ यूं जवाब दिया...

रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह इस पर निर्भर करता है कि आप टूर्नामेंट की शुरुआत से कैसी तैयारी करते हैं, जैसे कि मैदान पर उतरने से पहले सही प्लेइंग इलेवन का चयन. व्यक्तिगत प्रदर्शन से आप केवल कुछ गेम जीत सकते हैं, लेकिन चैंपियनशिप जीतने के लिए टीम की एकता जरूरी होती है.'

कप्तानी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत दूर की बात है. मैं इतने आगे की नहीं सोचता. जब मौका मिलेगा, तो मिलेगा. तब मैं उसे दोनों हाथों से लपक लूंगा.'

उन्होंने फाइनल में अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मैं मैच की शुरुआत से ही शांत था. शानदार क्रिकेट खेला गया. मुझे भरोसा है कि दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया होगा. मुझे अपने गेंदबाजों पर विश्वास था कि वह पुणे को यह लक्ष्य हासिल नहीं करने देंगे. हमें सबसे पहले खुद पर भरोसा होना चाहिए. मैंने गेंदबाजों से कहा था कि अगर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो हम यहां भी ऐसा ही कर सकते हैं. पिच से भी गेंदबाजों को कुछ मदद मिली थी.'

फैन्स ने रोहित की कप्तानी को लेकर विराट कोहली पर कुछ यूं निशाना साधा..

अथर ने कहा, 'एक बिल्कुल उचित सवाल यह है कि आप सब रोहित शर्मा की कप्तानी स्किल को कितना रेट करते हैं? मैंने तो उन्हें बेहद शांत और सधा हुआ पाया, जो सीमित ओवरों में टीम इंडिया को लीड कर सकता है..
शरण्या नारायण ने लिखा, 'क्या मेरा अकेले का यह मानना है कि रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया जाए, तो वह कोहली से बेहतर साबित होंगे?' शांत, कूल और अपने खिलाड़ियों पर कभी भी नहीं भड़कने वाला.
टाइगर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'रोहित शर्मा... अब लोग नहीं कह सकते कि यह किस्मत का साथ मिलने से हुआ है. वह बहुत ही शानदार कप्तान हैं. कम से कम टी-20 में तो वह कोहली से लाख गुना बेहतर हैं.'
इसी तरह से सैकड़ों फैन्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बहाने विराट कोहली की टी-20 कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कप्तानी रोहित को सौंपने की मांग रखी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com