विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

इंदौर में एक स्कूल ऐसा भी जहां पढ़ाने वाले तो हैं चार, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं

इंदौर में एक स्कूल ऐसा भी जहां पढ़ाने वाले तो हैं चार, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
इंदौर: सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी के किस्से नए नहीं हैं, लेकिन इंदौर में एक स्कूल ऐसा है, जहां चार शिक्षक नियुक्त हैं, जबकि इसमें एक भी विद्यार्थी नहीं है। हैरान कर देने वाली यह स्थिति शहर के नॉर्थ राजमोहल्ला क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की है, जहां इस शैक्षणिक सत्र में अब तक एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनुराग जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग ने मामले का संज्ञान ले लिया है। उन्होंने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो इस प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा।'

स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि दो कमरों के विद्यालय में पिछले शैक्षणिक सत्र में केवल आठ विद्यार्थी थे। इनमें से चार विद्यार्थी पांचवीं की परीक्षा पास कर मिडिल स्कूल में चले गए, जबकि चार अन्य विद्यार्थियों ने दूसरे स्कूलों में दाखिला ले लिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, इंदौर, शिक्षा व्यवस्था, Madhya Pradesh, Indore, Education System
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com