उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. युवक की मौत पर कासगंज पुलिस चौतरफा घिरत नजर आ रही है. मामले में मृत युवक के पीड़ित पिता ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित के आरोप लगाने पर संबंधित पुलिस थाने में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
मामला कासगंज के अहरौली गांव का है. यहां के रहने वाले चांद मिया ने बताया कि बीती आठ नवंबर को कुछ पुलिसकर्मी उनके घर आए और कहने लगे कि उनके बेटे अल्ताफ के खिलाफ शिकायत है. पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए.
इसके बाद चांद मियां भी थाने पहुंचे तो उन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने डांटकर भगा दिया. उसके बाद परिवार को जिला अस्पताल बुलाया गया. वहां पता चला कि अल्ताफ की मृत्यु हो चुकी है. पूछने पर पुलिस ने बताया कि अल्ताफ ने फांसी लगा ली थी. इतना ही चांद मिया का आरोप है कि पुलिस ने जबरिया उनसे एक कागज पर अंगूठे भी लगवाए गए. पीड़ित के आरोपों पर सदर कोतवाली में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की विशेष टीम अल्ताफ की हत्या के मामले की जांच करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं