Click to Expand & Play

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के चिकबल्लापुर जिले (Chickkabalapor District) के श्रीनिवास सागर बांध (Srinivasa Sagara Dam) की 30 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ने का स्टंट कर रहा एक युवक 25 फीट की ऊंचाई से धड़ाम से गिर गया. इससे उसे चोट पहुंची है. रविवार को ये हादसा हुआ. युवक करीब-करीब बांध की दीवार पर चढ़ चुका था लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा. युवक की उम्र 20 साल के आस पास बताई जा रही है.
घायल युवक को बेंगलुरु के एक अस्पताल में में भर्ती कराया गया है, उसे गंभीर चोट आई है. जब युवक स्टंट कर रहा था, तब वहां लगभग 50 लोग मौजूद थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जोखिम भरा कारनामा नहीं करने का जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद दीवार फांदने की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ अब मामला दर्ज किया गया है.
'कंपनी के साथ आपसी विश्वास खत्म होने पर नहीं मिलेगी नौकरी...', कर्नाटक हाई कोर्ट का आदेश
यह डैम राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 74 किलोमीटर दूर है.