उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 23 साल के युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, लाइव स्ट्रीम शुरू करने के 15 मिनट के अंदर ही पुलिस उसके घर पर पहुंच गई और युवक को बचा लिया. पुलिस को इसकी सूचना खुद फेसबुक ने दी थी. घटना पिछले साल मार्च महीने की है.
फेसबुक की कंपनी मेटा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हुए एक समझौते ने युवक अभय शुक्ला की जान बचाई. फेसबुक ने राज्य के डीजीपी कार्यालय के मीडिया सेंटर को ईमेल के जरिए तुरंत अलर्ट कर दिया था.
गाजियाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अंशु जैन ने कहा, "व्यक्ति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है और हाल ही में उसे 90,000 रुपये का नुकसान हुआ था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया."
अलर्ट मिलने पर, गाजियाबाद पुलिस शुक्ला के घर का पता लगाने के लिए दौड़ी और कुछ कठिनाई के बाद, वे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में उसके सटीक स्थान का पता लगाने में सफल रही. पुलिस ने अभय शुक्ला को उसके कमरे में पाया और आत्महत्या के प्रयास को अंजाम देने से पहले उसे रोक लिया.
पिछले दिसंबर में, गुवाहाटी में एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव-कास्टिंग के दौरान अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार करने और उसके परिवार के उस पर दबाव का हवाला देते हुए आत्महत्या कर ली. उसके परिवार ने महिला के परिवार पर उसकी मौत का आरोप लगाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं