
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अधिवेशन में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कट्टरपंथ का कोई जबाव दे सकता है तो वो समाजवाद ही दे सकता है. आप लोग एक बात समझ जाएं हमारी पार्टी महागठबंधन में है. हम लोगों को बड़ी लगाई देखनी है. अगर क्षेत्रीय दल आपस में ही लड़ते रहेंगे तो सबसे बड़ी बेवकूफी होगी. हम लोगों को, क्षेत्रीय दलों को, सबको एकजुट रहना है. हम में से कोई एक साथी कुछ बोलता है, जिससे बीजेपी को फायदा होगा, तो उनको बता देना चाहते हूं कि आज या तो आप बीजेपी के साथ रहें या विरोध में रहें. ये काम दोनों जगह रहकर होने वाला नहीं है. एकजुट रहना है. आप 2024 के लिए तैयार रहे. हम जीतेंगे... करे के बा, जीते के बा.
“आप 2024 के लिए तैयार रहे...हम जीतेंगे”: पार्टी अधिवेशन में #TejashwiYadav pic.twitter.com/JUHJdYcB1Q
— NDTV India (@ndtvindia) October 10, 2022
तेजस्वी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्वभाव बदलने की सलाह दी और अति पिछड़े समाज के लोगों को साथ रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम को सुधारने का काम कर रहे है. निचले वर्ग के लोगों को गले लगाए. कमजोर के आगे झुके और उनके सुख-दुख का भागीदार बने. यह पार्टी सबकी है. बीजेपी का मतलब झूठी पार्टी है. हमे सभी लोगों का साथ मिला है.
“छापों से हम लोग डरने वाले नहीं हैं...": PM मोदी पर कटाक्ष करते हुए बोले लालू यादव#LaluYadav pic.twitter.com/STluqun8uq
— NDTV India (@ndtvindia) October 10, 2022
लालू यादव ने कहा कि आज बीजेपी के राज में इमरजेंसी आ गई है. तानाशाही आ गई है. हम सबको एकजुट होकर लड़ना है. मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकना है. कांग्रेस के साथ मिलकर एकता का काम कर रहे है. बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने निकलते हैं, वैसे उन लोगों के खिलाफ छापेमारी शुरू हो जाती हैं. लेकिन उससे डरने वाले नहीं है.
Video : "आपातकाल के प्रमुख सैनिक"; मुलायम सिंह यादव को पीएम की श्रद्धांजलि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं