योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के संगम में डुबकी लगाने पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वो जो रोज बोलते हैं, उससे आगे बढ़ने के लिए उन्होंने आज प्रयागराज में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ में आयोजित एनडीटीवी के 'महाकुंभ संवाद' में एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही.
अखिलेश यादव के प्रयागराज जाने पर देखिए क्या बोले CM योगी #CMYogiOnNDTVSamvaad | #Mahakumbh2025 | #CMYogi | @myogiadityanath | @sanjaypugalia pic.twitter.com/TOeD4WhyzE
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी प्रयागराज जाएगा, वह पुण्य का भागीदार बनेगा. उन्होंने कहा कि जो नहीं जा रहा है, वह कम से कम अच्छी सोच तो रख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए देश और दुनिया में रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों को और देश के प्रति सद्भाव रखने वाले सभी महानुभावों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं.प्रयागराज सबका है, सबको आना चाहिए, जो डुबकी लगाएगा, वह पुण्य का भागीदार बनेगा. अच्छा है कि लोग प्रयागराज जाएं.
उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रयागराज में हो रहा है, इसलिए प्रयागराज स्वाभाविक रूप से इस आयोजन का मेजबान है. उत्तर प्रदेश के वासियों को इस आयोजन के साथ स्वयं जुड़ा है, लोग जुड़े भी हैं. जो लोग भेदभाव करने वाले हैं, जिनकी द्रष्टी हमेशा बांटने में लगी रहती है, उन लोगों को हमेशा इस प्रकार की टिप्पणी करनी है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं देश और उत्तर प्रदेश के हित में हर सकारात्मक पहल में नकारात्मक टिप्पणी के माध्यम से ये लोग बैरियर बनने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोविड प्रबंधन के बेहतर उपाय बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर रही थी, शुरुआत के दो चरणों में ये नेता लोग गायब प्रारंभिक समय में ये सभी नेतागण गायब थे. जब प्रबंधन के बेहतर प्रयास आगे बढ़े और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के साथ जुड़ने की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो अचानक ये लोग प्रकट हुए और नकारात्मक टिप्पणी करनी शुरू कर दी.वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी का भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो भी सबको आमंत्रित किया गया था, तब भी ये लोग नहीं गए थे और नकारात्मक टिप्पणी की थी.
अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
इससे पहले उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा था, "बीजेपी वालों के लिए तो यही कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें. यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं."
दरअसल अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया साइट एक्स पर उत्तर प्रदेश सरकार के दावों को लेकर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा सिर्फ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं.उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की तरफ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले चार सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्वर्ग से कैसे धरती पर आई गंगा, महाकुंभ की यह संपूर्ण अमृत कथा आपको भावों से भर देगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं