तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की आज अंत्येष्टि हो गई है. इससे पहले सुबह 11 बजे से उनके शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर में रखा गया था. वहां पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कू पर भी संवेदनाएं व्यक्त कीं. योगी आदित्यनाथ ने पुष्प अर्पित करते हुए अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी को विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बेटी कृतिका एवं तारिणी तथा परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया."
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "भारत के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी को नई दिल्ली में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री बिपिन रावत जी की रक्षा रणनीति, कर्तव्यपरायणता, दूरदर्शिता व स्पष्ट विचारधारा बेजोड़ थी. देश के रक्षा क्षेत्र में उनकी अमिट छाप सदैव रहेगी. ऊँ शांति!"
लोकसभा स्पीकर ने श्रद्धांजलि देते हुए अपना एक वीडियो कू करते हुए लिखा, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को आज श्रद्धासुमन अर्पित करते मन में महसूस हुई पीड़ा को शब्दों में अभिव्यक्त करना कठिन है. देश सेवा को समर्पित रहे मातृभूमि के वीर सपूत का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा."
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, "कविते! देखो विजन विपिन में , वन्य कुसुम का मुरझाना, व्यर्थ न होगा इस समाधि पर दो आंसू - कण बरसाना. अंतिम प्रणाम"
किसान नेता राकेश टिकैत भी विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए कू पर लिखा, "दुःखी मन से जनरल विपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी और अन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी."
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, "हमें असमय छोड़ कर गये CDS बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत मां के प्रति अपने दायित्व को उन्होंने एक पुत्र की तरह निभाया, देश और सेना के लिये किया गया उनका योगदान अद्वितीय है, जो सदैव याद किया जायेगा."
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "यह अंतिम विदाई अवश्य है पर आपकी स्मृतियां सदा जीवित रहेंगी. आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी सहित सशस्त्र सेना के ग्यारह अधिकारियों को उनकी अंतिम यात्रा के पूर्व श्रद्धासुमन अर्पित किए. यह भावभरे पल थे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं