विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

सरकार ने रामदेव को दी जेड श्रेणी की सुरक्षा

सरकार ने रामदेव को दी जेड श्रेणी की सुरक्षा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

योग गुरु रामदेव को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। रामदेव पर उनके विरोधियों के हमले की आशंका को देखते हुए उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से रामदेव पर हमले के बढ़ते खतरे की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला किया।

अब तक रामदेव को उत्तराखंड राज्य की परिधि के भीतर राज्य सरकार के फैसले के अनुरूप जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती है।

भगवा ताकतों के करीबी माने जाने वाले रामदेव इस महीने के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के संस्थापक रामदेव को अर्धसैनिक बलों के कमांडो तत्काल प्रभाव से प्रदान किए जाएंगे। कुल मिलाकर 40 सुरक्षा कर्मी हर वक्त उनकी सुरक्षा में रहेंगे।

रामदेव पिछले कई वर्षों से विदेशी बैंकों में जमा कालेधन को वापस लाने और दोषी पाए जाने वालों को सजा दिए जाने की कड़े शब्दों में वकालत करते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, बाबा रामदेव, योग गुरु बाबा रामदेव, जेड श्रेणी की सुरक्षा, Z Security, Baba Ramdev, Yoga Guru Ramdev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com