विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

योग भारत की तरफ से दुनिया को दिया गया सबसे बड़ा उपहार : राजनाथ सिंह

योग भारत की तरफ से दुनिया को दिया गया सबसे बड़ा उपहार : राजनाथ सिंह
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने योग को भारत की तरफ से विश्व को दिया गया सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा है कि इसे किसी जाति, धर्म अथवा मजहब की सीमाओं में बांधकर नहीं देखा जाना चाहिए।

राजनाथ सिंह ने पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में विशाल केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योग सत्र को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत में ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया में योग और आयुर्वेद का अभ्यास किया जा रहा है, जो कि हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संगठनों के विरोध के बावजूद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में योगाभ्यास के लिए जुटे लगभग 15 हजार लोगों में बड़ी संख्या में मुसलमान भी शामिल थे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारिक रूप से तो योग दिवस के कार्यक्रम नहीं करते हुए इसे लोगों की स्वेच्छा पर छोड़ दिया था, इसके बावजूद योग सत्र में राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई। योग सत्र में 'सूर्य नमस्कार' आसन का अभ्यास नहीं किया गया, पर कई योग क्रियाओं में 'ओम' का उच्चारण किया गया।

राजनाथ ने योग को भारत की तरफ से दुनिया को दिया गया सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा, दुनिया में या तो बौद्ध धर्म का सर्वाधिक प्रचार हुआ है या फिर योग का, जिसे दुनिया के 191 देशों ने स्वीकार किया है। गृह मंत्री ने लगभग एक घंटे तक चले योग अभ्यास शिविर में स्वयं भाग लिया और आसन एवं योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, राजनाथ सिंह, लखनऊ में योग दिवस, नरेंद्र मोदी, राजपथ, Yoga, International Yoga Day, Rajnath Singh, Lucknow, Narendra Modi, Rajpath