विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2017

लेखिका अरुंधति रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट में अवमानना के मामले पर रोक लगाई

अब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा. डीयू के प्रोफेसर जी साईं साईंबाबा को जमानत ना दिए जाने पर लेख लिखने पर हाईकोर्ट ने जारी किया था अवमानना नोटिस  

लेखिका अरुंधति रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट में अवमानना के मामले पर रोक लगाई
लेखिका अरुंधति रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने लेखिका अरुंधति रॉय को राहत दे दी है. कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में चल रहे अवमानना मामले पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में चल रहे मामले के खिलाफ याचिका मंजूर की और सुनवाई की. अब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा.

डीयू के प्रोफेसर जी साईं साईंबाबा को जमानत ना दिए जाने पर लेख लिखने पर हाईकोर्ट ने जारी किया था अवमानना नोटिस

 लेखिका अरुंधति रॉय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की.  पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एक पत्रिका में लिखे गए कथित अवमाननाकारक लेख के लिए लेखिका अरुंधति रॉय को जारी नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

अदालत ने उन्हें 25 जनवरी को होने वाली निजी पेशी से भी छूट देने से इनकार कर दिया था. अरुंधति के खिलाफ बम्बई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने नोटिस जारी किया था. गौरतलब है कि अरुंधति रॉय ने प्रोफेसर साईबाबा को जमानत ना दिए जाने पर एक मैगजीन में लेख लिखा था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com