विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

ट्रेनों में अकेले सफर कर रही महिला यात्री अब फोन कर बदलवा सकेंगी अपनी सीट

ट्रेनों में अकेले सफर कर रही महिला यात्री अब फोन कर बदलवा सकेंगी अपनी सीट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मदुरै: ट्रेनों में अकेले सफर करने और सीट बदलने की इच्छा रखने वाली महिला यात्री अब एक वरिष्ठ महिला रेल अधिकारी की मदद से ऐसी सेवाओं का लाभ ले सकेंगी।

दक्षिण रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कई महिलाओं से ऐसा अनुरोध मिलने के बाद कि वह पुरुष यात्रियों के बीच आवंटित की जाने वाली सीट पर असुरक्षित या असहज महसूस करती हैं, ऐसा किया गया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक रैंक के अधिकारी उन्हें सहायता प्रदान करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। वे 9003160980 नंबर पर उनसे संपर्क कर सकती हैं।

इसमें कहा गया है कि महिलाओं को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि शिकायत असली है और परिस्थिति वास्तव में खराब है। उन्हें अपना नाम और मोबाइल नंबर बताना होगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन सुविधाओं के अलावा महिलाएं बचाव एवं सुरक्षा के लिए 24 घंटे काम करने वाली विशेष सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 पर संपर्क कर सकेंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, महिला यात्री, दक्षिण रेलवे, हेल्‍पलाइन, भारतीय रेल, Railway, Women Passengers, Southern Railway, Helpline, Indian Railway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com