एक महिला पर अपने 23 साल के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को ब्रेक-अप (Break-Up) करने से इंकार करने पर ज़हर देकर मारने का आरोप है. अब उसने पुलिस स्टेशन में कीटाणुनाशक पीकर जान देने की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह 22 साल की महिला, जिसे पिछले साल हिरासत में लिया गया था, उसने पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में कीटाणुनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. पीटीआई को वरिष्ठ पुलिस अफसर डी सिल्पा ने बताया, हमें तुरंत यह अहसास हुआ कि उसने क्या किया है और उसे तभी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है. उसकी निगरानी की जा रही है."
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि जल्द ही आरोपी महिला की गिरफ्तारी दर्ज की जाएगी.
आरोपी महिला को पिछली रात हिसारत में लिया गया था जब उसने अपनी शादी दूसरे आदमी के साथ फिक्स हो जाने के बाद, अपने 23 साल के बॉयफ्रेंड को ज़हर देने की बात स्वीकारी थी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमआर अजीत कुमार ने पत्रकारों को कल बताया था कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को अपने घर 14 अक्टूबर को बुलाकर कथित तौर पर एक आर्युवेदिक घोल पिलाया था जिसमें कीटनाशक मिला हुआ था.
इस व्यक्ति की 10 दिन तक मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद 25 अक्टूबर को मौत हो गई थी. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों का रिश्ता फरवरी में खत्म हो गया था लेकिन यह आदमी संबंध तोड़ने के लिए तैयार नहीं था.
अजीत कुमार ने बताया, उसकी शादी दूसरे आदमी साथ तय हो गई थी. बाद में उसने कई तरीकों से उसे टालने की कोशिश की, लेकिन उसका काम नहीं बना, आखिरकार उसने उस आदमी को ही मारने का फैसला किया. उसके बयानों से यही समझ आता है."
मरने से पहले आदमी ने महिला की कथित भूमिका के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया था. उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया था.
मजिस्ट्रेट ने 20 अक्टूबर को उसका बयान दर्ज किया था. परिवार का आरोप था कि उस महिला ने उनके लड़के को मारने के लिए कुछ पिलाया था.
देखें यह वीडियो भी :- लड़की को एक्स-बॉयफ्रेंड ने मारी गोली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं