शीना बोरा
मुंबई:
मुंबई पुलिस ने शीना बोरा के जाली हस्ताक्षर करने वाले की पहचान कर उसका बयान दर्ज कर लिया है। दोपहर एक बजे से खार पुलिस स्टेशन में डेरा जमाकर बैठे मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और सह पुलिस आयुक्त देवेन भारती रात 10 बजे के बाद बाहर निकले।
बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों को राकेश मारिया ने बताया कि 'हमने उसका बयान दर्ज कर लिया है जिसने 5 मई 2012 को शीना का इस्तीफा पत्र तैयार कर उस पर सही की और कंपनी में भेजा था। एक पत्र जुलाई माह में मकान मालिक को भी भेजा गया था कि हम अब किराए का मकान छोड़ रहे हैं। उस पर भी शीना का जाली हस्तक्षर किया गया था।'
अमूमन इस तरह की जालसाजी करने वाले को आरोपी बनाया जाता है, लेकिन पुलिस ने अपने केस को मजबूत बनाने के इरादे से उसे गवाह बनाया है। पुलिस का कहना है कि उसने शीना के जाली हस्ताक्षर इन्द्राणी के कहने पर किए थे। शीना की हत्या की वजह से जुड़े सवाल पर मारिया ने बाद इतना कहा कि 'वजह की हमें जानकारी है, लेकिन कल तीसरे आरोपी को पुलिस हिरासत में आने के बाद उसे पुख्ता करने के बाद ही बताएंगे।'
पुलिस ने शीना हत्याकांड की अहम कड़ी और शीना के सौतेले भाई राहुल मुखर्जी का गुरुवार को विस्तार से बयान दर्ज किया। राहुल मामले में अहम गवाह साबित हो सकता है।
इस बीच आरोपी ड्राईवर श्याम राय की पत्नी शारदा राय ने दावा किया है कि उनका पति निर्दोष है। अगर उन्हें हत्या करने का पैसा मिला होता तो आज वह झोपड़ी में नहीं रह रहे होते। शारदा ने बताया कि 'मेरे पति गिरफ्तार हुए यह बात मुझे अखबार से पता चली। वह मुझे बोलकर गए थे कि काम पर जा रहा हूं। शारदा ने यह तक कहा कि वो ( इन्द्राणी ) बड़ी है, कुछ भी करवा सकती है।'
बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों को राकेश मारिया ने बताया कि 'हमने उसका बयान दर्ज कर लिया है जिसने 5 मई 2012 को शीना का इस्तीफा पत्र तैयार कर उस पर सही की और कंपनी में भेजा था। एक पत्र जुलाई माह में मकान मालिक को भी भेजा गया था कि हम अब किराए का मकान छोड़ रहे हैं। उस पर भी शीना का जाली हस्तक्षर किया गया था।'
अमूमन इस तरह की जालसाजी करने वाले को आरोपी बनाया जाता है, लेकिन पुलिस ने अपने केस को मजबूत बनाने के इरादे से उसे गवाह बनाया है। पुलिस का कहना है कि उसने शीना के जाली हस्ताक्षर इन्द्राणी के कहने पर किए थे। शीना की हत्या की वजह से जुड़े सवाल पर मारिया ने बाद इतना कहा कि 'वजह की हमें जानकारी है, लेकिन कल तीसरे आरोपी को पुलिस हिरासत में आने के बाद उसे पुख्ता करने के बाद ही बताएंगे।'
पुलिस ने शीना हत्याकांड की अहम कड़ी और शीना के सौतेले भाई राहुल मुखर्जी का गुरुवार को विस्तार से बयान दर्ज किया। राहुल मामले में अहम गवाह साबित हो सकता है।
इस बीच आरोपी ड्राईवर श्याम राय की पत्नी शारदा राय ने दावा किया है कि उनका पति निर्दोष है। अगर उन्हें हत्या करने का पैसा मिला होता तो आज वह झोपड़ी में नहीं रह रहे होते। शारदा ने बताया कि 'मेरे पति गिरफ्तार हुए यह बात मुझे अखबार से पता चली। वह मुझे बोलकर गए थे कि काम पर जा रहा हूं। शारदा ने यह तक कहा कि वो ( इन्द्राणी ) बड़ी है, कुछ भी करवा सकती है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं