लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (AAP Congress) ने केंद्र सरकार पर पिछले 10 सालों में दिल्ली में काम न करने के आरोप लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी राजधानी में किए गए कामों का हिसाब जल्द देगी. उन्होंने शुक्रवार को कहा, " पिछले 10 सालों में केंद्र ने दिल्ली में बहुत काम किया है. हम उन सभी कार्यों का हिसाब देंगे. हम सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में सात दिन तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी को बताएंगे."
ये भी देखें:
हरदीप सिंह पुरी शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी कार्यालय परिसर में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के रुख को दोहराते हुए कहा, "जब दिल्ली में सांस लेना मुश्किल था, तब वे (दिल्ली सरकार) पराली जलाने के लिए पंजाब को दोषी ठहराते थे; अब जब पंजाब में उनकी सरकार है, तब वह उन्होंने किसे दोष दिया.
कौन सा वादा कर राजनीति में आए केजरीवाल?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का वादा कर राजनीति में आए थे. लेकिन आज वह सबसे भ्रष्ट पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 9 समन जारी किए, लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल का समय सीमित है.बता दें कि स्थानीय अदालत ने केजरीवाल की हिरासत को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. जिसके बाद AAP ने गुरुवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी की जांच पर सवाल उठाया. जबकि बीजेपी ने इंडिया ब्लॉक की आलोचना करते हुए कहा कि उनका काम जनता का पैसा लूटने के बाद "पकड़े जाने पर विक्टिम कार्ड खेलने का है.
"केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध"
AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को "अवैध" बताते हुए कहा कि ईडी को केजरीवाल को गिरफ्तार करने से पहले अपनी जांच पूरी करनी चाहिए थी, उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी खुद यह नहीं जानती है कि उसने केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया है. प्रियंका कक्कड़ ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ''सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इतने दिनों की रिमांड दीजिए. ईडी ने 7 दिन मांगे और कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दे दी. सीएम ने आज इतना बड़ा खुलासा किया है कि एजेंसियों की जांच शुरू करने के बाद असली शराब घोटाला शुरू हो गया है. ईडी को यह भी पता नहीं है कि उसने उन्हें क्यों गिरफ्तार किया है. यह किस तरह का कानून है, जहां पूरी जांच के बिना गिरफ्तारी की गई है. सीएम की गिरफ्तारी अवैध है, हमने इसे चुनौती दी है और हाई कोर्ट इस पर 3 अप्रैल को सुनवाई करेगा.''
"INDIA गठबंधन के सिर्फ चार काम"
इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास चार सूत्री कार्यप्रणाली है, जिसमें "विक्टिम कार्ड खेलना" शामिल है. उन्होंने कहा, " कांग्रेस, इंडी गठबंधन में सबसे पुरानी पार्टी है, आम आदमी पार्टी जो सबसे नई पार्टी है और सभी 'परिवारवादी' पार्टियां, उनका चरित्र लूटना, झूठ बोलना, पकड़े जाना और फिर पीड़ित बनना और संस्थानों पर दबाव डालना बन गया है. यह उनकी चार सूत्री कार्यप्रणाली बन गई है. हम लूटते रहेंगे, हम झूठ बोलते रहेंगे, और जब पकड़े जाएंगे, तो हम विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देंगे. अगर विक्टिम कार्ड काम नहीं करता है, तो हम संस्थानों पर हमला जारी रखेंगे."
बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत चार दिन और बढ़ा दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं