विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

जल्‍द ही भारत में भी हवाई उड़ानों में मिलेगी वाईफाई की सुविधा...

जल्‍द ही भारत में भी हवाई उड़ानों में मिलेगी वाईफाई की सुविधा...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पणजी: नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि भारतीय उड़ानों में वाई-फाई जल्द हकीकत बन सकता है. दाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात में उड्डयन मंत्री ने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान विमानन कानूनों में संसद द्वारा संशोधन की जरूरत है.

राजू ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय विमानों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं का आकलन कर रहा है. उन्होंने कहा कि उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन उन्होंने यह आश्वासन देने से इनकार कर दिया कि यह सेवा कब उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने कहा, "इसके लिए कोई समय सीमा तय करने की जरूरत नहीं है." उड्डयन मंत्री ने कहा, "हम इससे संबंधित कानून में संशोधन पर काम कर रहे हैं." उन्होंने साथ ही कहा कि भारत में सुरक्षा कारणों से उड़ानों में वाई-फाई उपलब्ध नहीं रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागरिक उड्डयन मंत्री, अशोक गजपति राजू, उड़ानों में वाई-फाई, भारतीय हवाई क्षेत्र, Wi-Fi Services In Flight, DoT, Union Minister Ashok Gajapathi Raju, Indian Airspace
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com