विज्ञापन

आपके साथ धोखा कर रहा Chatgpt, कैमरा के साथ पकड़ी गई चोरी, यूट्यूबर ने खोली पोल

फ्लाइंग बीस्ट ने अपने वीडियो में बताया कि iPhone में ग्रीन और ऑरेंज डॉट कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस का संकेत देते हैं. वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कई ऐप्स बिना जरूरत कैमरा और माइक्रोफोन परमिशन लेती हैं, जिससे प्राइवेसी रिस्क बढ़ता है.

आपके साथ धोखा कर रहा Chatgpt, कैमरा के साथ पकड़ी गई चोरी, यूट्यूबर ने खोली पोल
  • यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट ने स्मार्टफोन की प्राइवेसी को लेकर होश उड़ाने वाला वीडियो शेयर किया
  • iOS 14 के बाद Apple ने ग्रीन डॉट और ऑरेंज डॉट से कैमरा, माइक्रोफोन एक्टिव होने की जानकारी देना शुरू किया
  • वीडियो में दिखाया गया कि कई ऐप्स जैसे Amazon और Blinkit को बिना स्पष्ट कारण कैमरा एक्सेस मिला हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्या आपका स्मार्टफोन आपको देख रहा है? या फिर आपकी आवाज बिना आपकी इजाजत के रिकॉर्ड हो रही है?" यही सवाल उठाया है मशहूर यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट ने अपने हालिया वायरल वीडियो में. वीडियो में उन्होंने एक ऐसी सच्चाई सामने रखी है, जो हर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले के होश उड़ा सकती है. यह कहानी सिर्फ एक ब्लैक स्पॉट से शुरू होती है, लेकिन खत्म होती है एक बड़े प्राइवेसी अलर्ट पर.

वीडियो में क्या हुआ?

इस वीडियो की शुरुआत हल्की-फुल्की बातचीत से होती है, जिसमें फ्लाइंग बीस्ट अपने दोस्त से पूछते हैं कि उनके हाथ पर एक ब्लैक स्पॉट है या नहीं. बातचीत के दौरान अचानक वह बताते हैं कि उनके फोन के फ्रंट कैमरे के पास एक पीला डॉट दिखाई दे रहा है. फोन का यह डॉट तब आता है जब कैमरा इन यूज़ होता है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई ऐप बिना परमिशन के मेरा कैमरा यूज़ कर रही है?

दोस्त ने समझाया कि यह डॉट फोन की प्राइवेसी फीचर का हिस्सा है, जो यूजर्स को बताता है कि कैमरा या माइक्रोफोन एक्टिव है. लेकिन फ्लाइंग बीस्ट ने आगे दावा किया कि जब उन्होंने ChatGPT का इस्तेमाल किया था, तब यह डॉट दिखाई दिया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह फीचर अब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें ; आसमान में सफर का सबसे खतरनाक रास्ता, जहां नहीं उड़ना चाहता कोई भी प्लेन

    iOS प्राइवेसी इंडिकेटर्स का सच

    फ्लाइंग बीस्ट ने बताया कि iOS 14 के बाद से Apple ने एक प्राइवेसी फीचर जोड़ा है-

    • ग्रीन डॉट: कैमरा और माइक्रोफोन दोनों एक्टिव होने पर
    • ऑरेंज डॉट: सिर्फ माइक्रोफोन एक्टिव होने पर

    वीडियो में उन्होंने लाइव डेमो कर दिखाया कि कैसे रिकॉर्डिंग के दौरान ग्रीन डॉट दिखाई देता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने फोन सेटिंग्स चेक कीं, तो पाया कि 26 ऐप्स को कैमरा एक्सेस मिला हुआ है, जिनमें Amazon और Blinkit जैसी ऐप्स भी शामिल थीं. उन्होंने कहा कि क्यों किसी शॉपिंग ऐप को मेरा कैमरा यूज़ करने की जरूरत है?

    ये भी पढ़ेंं  : माइक्रोसॉफ्ट AI के लिए काम करने वाला भारतीय रूस में लगा रहा झाड़ू, आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी

    फ्लाइंग बीस्ट की चेतावनी

    फ्लाइंग बीस्ट ने यूजर्स को सलाह दी कि वे अपनी सेटिंग्स चेक करें और अनावश्यक परमिशन बंद कर दें. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी जितनी एडवांस हो रही है, उतनी ही प्राइवेसी रिस्क भी बढ़ रही है, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. उनका ये वीडियो कोई मज़ाकिया बातचीत नहीं, बल्कि एक गंभीर चेतावनी है. स्मार्टफोन यूज़र्स को यह समझना होगा कि हर ऐप को कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस देना कितना खतरनाक हो सकता है.

    NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

    फॉलो करे:
    Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com