विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

गुलाम नबी आजाद अब भी सरकारी बंगले में क्यों रह रहे हैं? केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

केंद्रीय मंत्री ने कहा '' कुछ और भी हैं...अगर किसी को दूसरी जिम्मेदारी मिल जाती है तो हम उसे (आवास को) नियमित करते हैं. हमारे पास कुछ मामले हैं.''

गुलाम नबी आजाद अब भी सरकारी बंगले में क्यों रह रहे हैं? केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दूसरी जिम्मेदारी' पाने वालों को सरकारी बंगले रखने की अनुमति है. (फाइल)
नई दिल्ली:

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे लोगों को सरकारी बंगले (Government Bungalows) में बने रहने की अनुमति है जिन्हें ''दूसरी जिम्मेदारी'' मिल जाती है. पुरी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही. आजाद पिछले वर्ष राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी सरकारी आवास में रह रहे हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा '' कुछ और भी हैं...अगर किसी को दूसरी जिम्मेदारी मिल जाती है तो हम उसे (आवास को) नियमित करते हैं. हमारे पास कुछ मामले हैं.''

हाल ही में केंद्र ने पूर्व सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जो अपने आधिकारिक बंगलों में अधिक समय तक रह रहे थे. 

ईंधन के दाम में कटौती के फैसले को केंद्रीय मंत्री ने सराहा, PM और वित्त मंत्री का भी जताया आभार

मार्च में लोकसभा सांसद चिराग पासवान से उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान को आवंटित बंगला खाली कराया गया था. पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को भी अपना बंगला खाली करने के लिए कहा गया था.

गेहूं निर्यात को रोकने पर G-7 देशों ने की भारत की आलोचना तो अब केंद्रीय मंत्री ने दिया यह जवाब

इस बीच, पुरी ने कहा कि हरित हाइड्रोजन पर चलने वाली सिटी बसों के लिए एक पायलट परियोजना की योजना बनाई जा रही है. हालांकि, उन्होंने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया. 

"गलत तरीके से खाली कराया बंगला": चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्रियों पर भी जड़े आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: