विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

जानें भूपेंदर चौधरी क्यों बनाए गए उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष?

भूपेंदर चौधरी जाट नेता होने के साथ ही पश्चिमी उप्र की राजनीति पर खासा दबदबा भी रखते हैं. किसान आंदोलन के वक्त जब बीजेपी को पश्चिमी उप्र में सियासी नुकसान का डर सता रहा था तब भूपेंदर चौधरी ने डेरा डाला था और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार संफलता मिली थी.

जानें भूपेंदर चौधरी क्यों बनाए गए उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष?
भूपेंदर चौधरी बने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष

योगी सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी की पहचान जाट नेता के रूप में होती है और उनकी जाट बिरादरी और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ है. यूपी सरकार में मंत्री और विधान परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया. देवेंद्र सिंह राणा हिमाचल प्रदेश के लिए चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

क्यों बने भूपेंदर चौधरी उप्र के बीजेपी अध्यक्ष?

भूपेंदर चौधरी जाट नेता होने के साथ ही पश्चिमी उप्र की राजनीति पर खासा दबदबा भी रखते हैं. किसान आंदोलन के वक्त जब बीजेपी को पश्चिमी उप्र में सियासी नुकसान का डर सता रहा था तब भूपेंदर चौधरी ने डेरा डाला था और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार संफलता मिली, इसी के चलते योगी सरकार में उनको दूसरी बार मंत्री बनाया गया. इससे पहले उन्होंने संगठन में लंबे समय तक काम किया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई है. पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट जाट लैंड के रूप में भी जाना जाता है.

भूपेंद्र चौधरी इसी जाट लैंड के रहने वाले हैं. वो लंबे समय तक बीजेपी में काम करते रहे हैं. संगठन से लेकर सरकार तक का अनुभव है, हालांकि केशव प्रसाद मौर्या के भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के कयास लग रहे थे, उनका ट्वीट सरकार से बड़ा संगठन का आने के बाद इसे हवा मिली थी, लेकिन कल भूपेंदर चौधरी के दिल्ली आने के बाद ही उनके प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के कयास लगने शुरू हो चुके थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com