विज्ञापन
Story ProgressBack

बकरीद पर कुर्बानी वाले बकरों के दांत क्यों गिने जाते हैं?

बकरीद पर बकरे के दांत इसलिए गिने जाते हैं क्योंकि एक साल के बकरे की ही कुर्बानी दी जाती है. न ही बच्चे या फिर बढ़े बकरे की कुर्बानी दी जाती है. यह जानने के लिए बकरे के दांतों को गिना जाता है.

Read Time: 2 mins
बकरीद पर कुर्बानी वाले बकरों के दांत क्यों गिने जाते हैं?
बकरीद 17 जून को मनाई जा रही है.
नई दिल्ली:

ईद-उल-अजहा यानि बकरीद इस साल भारत में 17 जून को मनाई जा रही है. बकरीद, इस्लाम के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है. बता दें कि इस्लाम में सालभर में दो ईद मनाई जाती हैं. एक को मीठी ईद कहा जाता है और दूसरी को बकरीद के नाम से जाना जाता है. ईद, अपना कर्तव्य निभाने का और अल्लाह पर विश्वास बनाए रखने का त्योहार है. बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इसे आखिरी महीने के दसवें दिन मनाया जाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों गिने जाते हैं बकरे के दांत?

तो चलिए आपको बताते हैं कि बकरीद पर बकरे के दांत क्यों गिने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि केवल 1 साल के बकरे की ही कुर्बानी दी जानी चाहिए. इस वजह से यदि किसी बकरे के दो, चार या फिर छह दांत होते हैं तो ही उनकी कुर्बानी दी जाती है. न ही नवजात और न ही बुजुर्ग बकरे की कुर्बानी दी जाती है. ऐसे में यदि किसी बकरे के दांत नहीं हैं या फिर किसी बकरे के दांत दो, चार या फिर छह से ज्यादा हैं तो उसकी कुर्बानी नहीं दी जाती है. 

क्यों मनाते हैं बकरीद? 

Latest and Breaking News on NDTV

हजरत इब्राहिम के अल्लाह के प्रति अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी की याद में बकरीद मनाई जाती है. इसके जरिए दर्शाया जाता है कि हजरत इब्राहिम अल्लाह में सबसे अधिक विश्वास रखते थे. दरअसल, अल्लाह पर अपने विश्वास को दिखाने के लिए उन्हें अपने बेटे इस्माइल की बलि देनी थी. हालांकि, जैसे ही उन्होंने इसके लिए अपनी तलवार उठाईओ वैसे ही उनके बेटे की जगह एक दुंबा (भेड़ जैसी प्रजाति) आ गई और उनके बेटे की जान बच गई. इसी कहानी के आधार पर हर साल बकरीद के मौके पर जानवर की कुर्बानी दी जाती है. इसे तीन भागों में काटा जाता है. एक भाग गरीबों को दूसरो दोस्तों और रिश्तेदारों को और बचा हुआ भाग परिवार खाता है. 

यह भी पढ़ें : 

पाकिस्तान में प्लास्टिक के दांत वाले बकरे बेच रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बकरीद से पहले बकरों की चोरी! 2 लाख कीमत के 6 पर कर दिया हाथ साफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब भी पूछेंगे युवा क्यों छोड़ते हैं देश... : NEET-PG एग्जाम पोस्टपोन होने पर छलका छात्रा का दर्द, बयां की आपबीती
बकरीद पर कुर्बानी वाले बकरों के दांत क्यों गिने जाते हैं?
CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई स्थगित, NTA ने संसाधनों की कमी का दिया हवाला
Next Article
CSIR-UGC-NET की परीक्षा भी हुई स्थगित, NTA ने संसाधनों की कमी का दिया हवाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;