विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

नासिक में नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडा फहराया गया, पुलिस ने शुरू की जांच

झंडा फहराने वाले व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. नासिक पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संबंधित व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

नासिक में नमाज के बाद फिलिस्तीनी झंडा फहराया गया, पुलिस ने शुरू की जांच
नासिक:

बकरीद के मौके पर नासिक के ईदगाह मैदान में एक विवादास्पद मामला सामने आया है. नमाज अदा किए जाने के बाद वहां फिलिस्तीनी झंडा फहराया गया, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग में हलचल मच गई है. जानकारी के अनुसार, झंडा उस समय फहराया गया, जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नमाज के बाद लोगों को बधाई देकर वापस लौट रहे थे. पुलिस की तैनाती के बावजूद यह घटना हुई, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.

झंडा फहराने वाले व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. नासिक पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संबंधित व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि यह घटना धार्मिक आयोजन की आड़ में अंजाम दी गई, और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि जो भी व्यक्ति या समूह इस हरकत में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है.

बता दें कि शनिवार को पूरे देश में ईद-उल-अजहा (बकरीद) बड़े हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया. यह पवित्र त्योहार हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल की कुर्बानी की याद दिलाता है, जो त्याग, बलिदान और अल्लाह के प्रति निष्ठा का प्रतीक है.

देश के कोने-कोने में मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की, एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और देश में अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी. प्रशासन ने भी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए, जिससे त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com