विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2024

बकरीद से पहले बकरों की चोरी! 2 लाख कीमत के 6 पर कर दिया हाथ साफ

वजीराबाद में एक घर से ₹2 लाख से अधिक कीमत की छह बकरियां चोरी हो गईं, जिससे मालिकों को पता ही नहीं चला कि अगले सप्ताह ईद-उल-अधा कैसे मनाया जाए. घटना के सीसीटीवी फुटेज में सोमवार की सुबह तीन नकाबपोश लोग एक खाली प्लॉट में घुसते और बकरियों को लेकर भागते नजर आ रहे हैं.

बकरीद से पहले बकरों की चोरी! 2 लाख कीमत के 6 पर कर दिया हाथ साफ
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह करीब 10.25 बजे उत्तर-पश्चिम दिल्ली इलाके में बकरी की चोरी की पीसीआर कॉल मिली. पुलिस के अनुसार, शख्स के घर से 6 बकरियां चोरी हो गईं. इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही हैं.

क्या है पूरा मामला?

वजीराबाद में एक घर से ₹2 लाख से अधिक कीमत की छह बकरियां चोरी हो गईं, जिससे मालिकों को पता ही नहीं चला कि अगले सप्ताह ईद-उल-अधा कैसे मनाया जाए. घटना के सीसीटीवी फुटेज में सोमवार की सुबह तीन नकाबपोश लोग एक खाली प्लॉट में घुसते और बकरियों को लेकर भागते नजर आ रहे हैं. वजीराबाद पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मेडिकल प्रतिनिधि और चोरी हुई दो बकरियों के मालिक साकिब ने कहा, “मैंने किसी तरह बकरीद के लिए बकरियां खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा किए थे. मुझे नहीं पता कि अब हम त्योहार कैसे मनाएंगे क्योंकि मेरे पास और बकरियां खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे हैं.”

"मुझे लगता है कि बलि के जानवरों को वापस पाने की संभावना कम है," रसिख ने कहा, जिसके पास चोरी की गई कुछ बकरियां भी थीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com