विज्ञापन

पाक में किसका राज... PM शहबाज ने दिखाया सीजफायर का झंडा, मुनीर दागता रहे ड्रोन

पाकिस्‍तान में कौन राज कर रहा है, ये तब साफ हो गया, जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाक विदेश मंत्री के बजाए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बात की थी. अमेरिका ये बात अच्‍छी तरह जानता है कि पाकिस्‍तान को इस समय कौन चला रहा है?

PAK में किसकी सत्‍ता?

नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान में इस समय कौन राज कर रहा है? क्‍या पाकिस्‍तान में लोकतंत्र बचा है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्‍योंकि जब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से भारत के सामने सैन्‍य कार्रवाई रोकने की अपील की गई, उसके कुछ देर बाद पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के चार राज्‍यों पर ड्रोन अटैक शुरू कर दिया था. पीएम शहबाज शरीफ ने जब सीजफायर का ऐलान कर दिया, फिर आसिम मुनीर कैसे हमला कर सकते हैं? क्‍या मुनीर, अपने वजीर-ए-आजम के कंट्रोल में नहीं है? आखिर पाकिस्‍तान में ये चल क्‍या रहा है, आइए समझने की कोशिश करते हैं. 
   

पाक DGMO ने भारत में हॉटलाइन पर की बात

भारत और पाकिस्‍तान के बीच शनिवार को लगभग 90 घंटों के बाद सीजफायर की घोषणा हो गई. दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत हुई और धमाकों की आवाज शांत हो गईं. डीजीएमओ स्‍तर की ये बातचीत शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास हुई. कुछ देर में ही पूरी दुनिया में यह मैसेज जा चुका था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात सामान्‍य हो गए हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तो भारत और पाकिस्‍तान के ऐलान करने से पहले ही क्रेडिट लेते हुए ट्वीट कर दिया था कि संघर्ष विराम हो गया है. लेकिन शाम होते-होते पाकिस्‍तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन अटैक शुरू हो गया.

PAK पीएम को सेना से करनी पड़ी अपील

सीजफायर का ऐलान होने के बाद भी जब पाकिस्‍तानी सेना की ओर से हमले नहीं रुके, तो पीएम शहबाज शरीफ को अपनी सेना को संयम रखने की अपील करनी पड़ी. पाकिस्‍तान में शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर के बीच चल रहे टकराव के रूप में इसे देखा जा रहा है. ऐसा कहा तो बहुत पहले से जाता रहा है कि पाकिस्‍तान में असली कमान सेना के हाथों में है. पीएम शहबाज शरीफ सिर्फ एक मुखौटा हैं. पाकिस्‍तान की सेना ने शनिवार को एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है. 

अमेरिका ने पहले मुनीर से की बात फिर...

पाकिस्‍तान में कौन राज कर रहा है, ये तब साफ हो गया, जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाक विदेश मंत्री के बजाए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से फोन पर बात की थी. अमेरिका ये बात अच्‍छी तरह जानता है कि पाकिस्‍तान को इस समय कौन चला रहा है? इसलिए उन्‍होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के बजाए सीधे सेना प्रमुख से बात की और इसके बाद मुनीर कुछ शांत हुए. इधर, भारत में अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी.
        
पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर 7 मई को तड़के पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों और आबादी वाले इलाके में ड्रोन तथा मिसाइलों से हमले किए, जिनमें ज्यादातर को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद अमेरिका को मध्यस्ता के लिए बीच में आना पड़ा.

ये भी पढ़ें:- PAK के परमाणु ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने वाला था भारत, सीजफायर पर पाकिस्‍तान के झुकने की पढ़िए इनसाइड स्‍टोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com