विज्ञापन

कौन हैं अकसर अली, वक्फ बिल का समर्थन करने पर मणिपुर में जिनका घर फूंक दिया गया

हिंसक भीड़ मणिपुर के थौबल जिले में रविवार 6 अप्रैल की रात को करीब 9 बजे सड़क पर निकली और अली अकसर के घर के बाहर पहुंच गई. भड़काऊ नारेबाजी कर रहे लोगों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी कल्पना खुद बीजेपी नेता ने भी नहीं की होगी.

कौन हैं अकसर अली, वक्फ बिल का समर्थन करने पर मणिपुर में जिनका घर फूंक दिया गया
वक्फ बिल के विरोध में बीजेपी नेता के घर में लगाई आग. (विरोध की प्रतीकात्मक फोटो)

वक्फ बिल पर बवाल लगातार जारी है. संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी इस विधेयक को मंजूरी दे दी है. विपक्ष और मुस्लिम समुदाय की नाराजगी इसे लेकर बढ़ती जा रही है. इस बिल (Waqf Bill Protest) का समर्थन करने वालों को भी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. एक मुस्लिम बीजेपी नेता (BJP Leader Aksar Ali) ने वक्फ बिल का समर्थन क्या किया, उनके घर को भीड़ ने फूंक दिया. भीड़ के गुस्से का शिकार हुए अकसर अली आखिर हैं कौन, जानिए.  

कौन हैं अकसर अली?

अकसर अली मणिपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वह बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने की उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी. गुस्साई भीड़ ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया.  वक्फ संशोधन कानून के पक्ष में बोलने पर गुस्साई भीड़ ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया. हिंसक भीड़ मणिपुर में उनके घर पहुंची और जमकर  बवाल काटा.

बीजेपी नेता के घर को फूंका

हिंसक भीड़ मणिपुर के थौबल जिले में रविवार 6 अप्रैल की रात को करीब 9 बजे सड़क पर निकली और अली अकसर के घर के बाहर पहुंच गई. दरअसल बीजेपी नेता ने वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. ये बात लोगों को हजम नहीं हुई. उन्होंने अकसर अली के घर को फूंक दिया.

वक्फ बिल का समर्थन करना पड़ा महंगा

इससे पहले इंफाल घाटी के कई इलाकों में वक्फ बिल के विरोध में शामिल 5000 से ज्यादा लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये लोग बिल वापस लेने की मांग पर अड़े थे. गुस्साई भीड़ की सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई. इन लोगों ने NH 102 पर जाम लगा दिया. हिंसक भीड़ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अकसर अली मककमयूस के घर के पास पहुंची और उसे आग के हवाले कर दिया. घर चलने की  तस्वीरें डरा देने वाली हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com