विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

"अब कहां है आपकी विचारधारा?" देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को बनाया निशाना

उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आगाह किया था कि सावरकर उनके लिए भगवान समान हैं, और उनके रोल मॉडल हैं, तथा उनका अपमान उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं है.

"अब कहां है आपकी विचारधारा?" देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को बनाया निशाना
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने विचारधारा को परे रखकर समझौता कर लिया है.
नई दिल्ली:

कर्नाटक के स्कूली पाठ्यक्रम से कांग्रेस की सरकार द्वारा विनायक दामोदर सावरकर और केशव बलिराम हेडगेवार को हटाए जाने पर चुप रहने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पूर्व सहयोगी और शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया. BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर यह तंज़ कसा है, क्योंकि दो माह पहले तक उद्धव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आगाह किया था कि सावरकर उनके लिए भगवान समान हैं, और उनके रोल मॉडल हैं, तथा उनका अपमान उनकी पार्टी को स्वीकार्य नहीं है. उद्धव ने उस वक्त चेताया था कि सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन (NCP, SSUBT और कांग्रेस) में 'दरार' पैदा होगी.

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर केवल 'सत्ता में रहने' के लिए अपनी विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आप किसी का नाम किताबों से मिटा सकते हैं, लेकिन उसे दिलों से नहीं निकाल सकते... आप उनके नाम नहीं मिटा सकते, जिन्होंने देश की आज़ादी में योगदान दिया... लेकिन मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछता हूं, जो महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठे हैं, अब आपकी क्या प्रतिक्रिया है...? क्या आप स्वीकार करते हैं कि अल्पसंख्यक समुदायों का तुष्टीकरण केवल सत्ता के लिए हो रहा है, क्या आप वीर सावरकर जी का यह अपमान स्वीकार करेंगे...? या बस समझौता कर लेंगे कुर्सी के लिए...?"

फडणवीस ने कहा, ''मेरा सवाल उद्धव ठाकरे से है. अब मुझे ठीक-ठीक बताएं कि आपकी क्या प्रतिक्रिया है. आप जिनकी गोद में बैठे हैं, अगर वे स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का नाम मिटाने जा रहे हैं, धर्मांतरण का पूरा समर्थन करने जा रहे हैं...आप भी कहें. अब इस पर आपकी क्या सटीक राय है? क्या यह समझौता सत्ता के लिए किया गया था?" 

सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को एक कैबिनेट प्रस्ताव में कर्नाटक में कक्षा 6 से 10 तक की कन्नड़ और सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन को मंजूरी दे दी है. इस शैक्षणिक सत्र के लिए आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार और हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर से संबंधित अध्यायों सहित अन्य कुछ चैप्टर हटा दिए गए हैं. 

कैबिनेट ने समाज सुधारक और शिक्षिका सावित्रीबाई फुले, इंदिरा गांधी को जवाहरलाल नेहरू के पत्र और बीआर अंबेडकर पर कविता का अध्याय जोड़ने को मंजूरी दी है और पिछली भाजपा सरकार द्वारा किए गए बदलावों को निरस्त करने पर भी सहमति व्यक्त की है.

संशोधन के दौरान क्या जोड़ा और क्या हटाया गया? इस सवाल का जवाब देते हुए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री कुमार बंगरप्पा ने कल कहा था, "हमने केवल वही बहाल किया है जो पिछली भाजपा सरकार द्वारा किए गए परिवर्तनों से पहले था. हमने उनके द्वारा किए गए बदलावों को हटा दिया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com