पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद से ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर में हुई हिंसा के बाद आज हुगली में हिंसा का मामला सामने आया है. हुगली में रामनवमी थीम पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान जमकर हिंसा हुई है. यह शोभायात्रा बीजेपी की ओर से आयोजित की गई थी. शोभायात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. पथराव के दौरान बीजेपी के एक विधायक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हुगली के रिशरा में शोभायात्रा के दौरान जमकर पथराव हुआ. पथराव से बचने के लिए कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों की तलाश में दौड़ते भी देखा गया. साथ ही इस दौरान आगजनी भी की गई. हिंसा में बीजेपी विधायक बिमन घोष भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिशरा के हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही इलाके में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. शोभायात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शोभायात्रा में डीजे के साथ तेज आवाज में संगीत बजाया गया और मस्जिद के सामने तलवारें लहराई गईं. सूत्रों ने कहा कि शोभायात्रा तय समय से देरी से शुरू हुई थी. साथ ही पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंसा उस वक्त शुरू हुई जब इलाके में मस्जिद को निशाना बनाने की अफवाह फैली.
इससे पहले, रामनवमी पर गुरुवार को हावड़ा और उत्तर दिनाजपुर में जमकर हिंसा हुई थी. दोनों जगहों पर रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव की घटनाएं हुई थीं. साथ ही उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. तनाव को देखते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. हालांकि पुलिस ने कहा है कि हुगली से करीब 40 किलोमीटर दूर हावड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. सुबह से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू होते ही दुकानें और बाजार खुल गए.
वहीं रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बीजेपी और तृणमूल के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था. बीजेपी ने कुछ लोगों को दुकानों में तोड़फोड़ करते और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस पर पथराव का वीडियो शेयर किया था तो वहीं तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी बोस से फोन पर बात की थी और उनसे राज्य में कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली थी. इसके साथ उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी घटना को लेकर फोन पर बात की थी. वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है. राज्य बीजेपी ने हाईकोर्ट से हिंसा की NIA से जांच कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :
* पश्चिम बंगाल: हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन? TMC-BJP दोनों ने दिया 'सबूत'
* हावड़ा हिंसा मामला : गृहमंत्री अमित शाह ने की राज्यपाल से बात, प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे गवर्नर
* रामनवमी के दौरान हिंसा के बाद आज पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फिर हुई झड़प
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं