विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2023

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन? TMC-BJP दोनों ने दिया 'सबूत'

गुरुवार को हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट, पथराव की घटनाएं हुई थी. उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियों में आगजनी की थी. तनाव के बाद हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बीजेपी ने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर गुरुवार को हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर में हुई हिंसा को लेकर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है? यह दिखाने के लिए तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने सबूत के तौर पर वीडियो शेयर किए हैं. गुरुवार को हावड़ा के शिबपुर और उत्तरी दिनाजपुर के डालखोला में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट, पथराव की घटनाएं हुई थी. उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियों में आगजनी की थी. तनाव के बाद हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बीजेपी ने कुछ लोगों को दुकानों में तोड़फोड़ करते और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस पर पथराव करते हुए वीडियो शेयर किए. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कुछ पुरुषों को लाल घेरे में दिखाया गया है. क्योंकि इन लोगों को रामनवमी के जुलूस में बंदूकें और अन्य हथियार पकड़े हुए देखा जा सकता है.

अभिषेक बनर्जी ने साधा निशाना
ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'वीडियो में रामनवमी की रैली में बंदूक लिए हुए लोगों को दिखाया गया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़का रही है.' अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'एक अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है ... वह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से मिलता है और फिर कोलकाता लौटता है. वह अगले दिन एक सार्वजनिक बैठक करता है और कहता है 'कल टीवी देखें'. अगले दिन दंगे होते हैं. आप क्रोनोलॉजी समझिए."

गृह मंत्री पर साधा निशाना
अभिषेक बनर्जी ने बंगाल के बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी की अमित शाह से मुलाकात और अमित शाह के जाने-माने 'क्रोनोलॉजी समझिए' वाले कमेंट पर तंज कसते हुए ये बातें कही.  अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया, "बीजेपी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से हिंसा के मामलों की जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. क्योंकि ये पार्टी राज्य में जांच से बचना चाहती है. वे जानते हैं कि अगर यहां जांच हुई तो वे पकड़े जाएंगे."

हिंसा पर गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान
इस बीच बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया. गृह मंत्री अमित शाह ने आज बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को फोन किया. उन्होंने दोनों ने कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. समझा जाता है कि गृह मंत्री से बातचीत के बाद राज्यपाल जल्द ही हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जुलूस के दौरान कथित रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सांप्रदायिक दंगों को अंजाम देने के लिए दूसरे राज्यों के गुंडों को काम पर रखा है. वहीं, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि "बंगाल में हिंदू खतरे में हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. बता दें कि ममता बनर्जी राज्य की गृहमंत्री भी हैं.

ये भी पढ़ें:-

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा; दो गुटों के बीच झड़प, कई वाहन जलाए

राम नवमी पर हावड़ा में हिंसा के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची BJP, NIA जांच की मांग

हावड़ा हिंसा मामला : गृहमंत्री अमित शाह ने की राज्यपाल से बात, प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे गवर्नर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com