शराब कारोबारियों के एक संगठन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक दिन में 40 करोड़ रुपये की शराब बिकी. शराब बेचने पर प्रतिबंध हटने के पहले दिन सोमवार को यह बिक्री हुई. पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानों और होटलों के संघ की सहायक सचिव सुष्मिता मुखर्जी ने कहा कि सोमवार को राज्य में शराब की बिक्री करीब 40 करोड़ रुपये की रही.
उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य की 70 प्रतिशत शराब की दुकानें खुलीं थीं. बाकी 30 प्रतिशत दुकानें कटेंनमेंट जोन (संक्रमण नियंत्रण के लिए पाबंदी वाले इलाकों) में हैं, जिन्हें खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, जिससे दुकानों के बार लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं