विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2021

'बीजेपी को हराने के लिए साथ आने की जरूरत' : ममता बनर्जी ने की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट

इसी वर्ष अप्रैल-मई में दोनों पार्टियों के बंगाल विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली भेंट थी.

'बीजेपी को हराने के लिए साथ आने की जरूरत' : ममता बनर्जी ने की कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)  के साथ दिल्‍ली में मुलाकात की. इसी वर्ष अप्रैल-मई में दोनों पार्टियों के बंगाल विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ लड़ने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली भेंट थी. वर्ष 2024 के आम चुनाव के बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा है. मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष का एकजुट होना आज के समय की जरूरत है. गौरतलब है बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पांच दिन की दिल्‍ली यात्रा पर हैं. अपनी इस यात्रा के अंतर्गत उन्‍होंने मंगलवार को वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा से भेंट की थी.

प्रधानमंत्री ने हमारे फोन में हथियार डाल दिया है : Pegasus Scandal पर बोले राहुल गांधी

करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद 'ममता दीदी' ने कहा, 'यह अच्‍छी बैठक थी, पॉजिटिव बैठक. बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ आने की जरूरत है. सभी को मिलकर काम करना होगा. 'बेहद कठिन माने जा रहे पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत दिलाने के बाद ममता बनर्जी, अगले आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों में अहम शख्सियत बनकर सामने आई हैं. 

कर्नाटक : बसवराज बोम्मई ने ली CM पद की शपथ, येदियुरप्पा ने भी दी बधाई

इससे पहले, मीडिया से मुखातिब हुईं ममता ने पेगासस स्‍कैंडल सहित विभिन्‍न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था.पेगासस मसले पर ममता  ने कहा कि मेरा फोन हेक किया गया. देश के प्रमुख मीडिया पब्लिकेशन दैनिक भास्‍कर पर छापेमारी की गई. उन्‍होंने सवाल किया कि क्‍या काला धन केवल विपक्ष के पास है, मीडिया में है. केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के अभियान में जुटीं ममता से जब पूछा गया कि क्‍या वे अगले वर्ष पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार करेंगी और क्‍या आपको लगता है कि विपक्ष को एक साथ प्रचार करना चाहिए तो बंगाल की सीएम ने कहा, एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म होना चाहिए जिस पर विपक्ष एक साथ काम करें. संसद सत्र के बाद हम एक साथ काम कर सकते हैं.संयुक्‍त विपक्ष का चेहरा कौन होना चाहिए, इस सवाल पर ममता ने कहा, 'मैं राजनीतिक भविष्‍यवक्‍ता नहीं हूं. यह स्थितियों पर निर्भर करता है. मैं अपने विचार किसी पर थोपना नहीं चाहती. जब हम मिलेंगे तो इस पर चर्चा करेंगे.' उन्‍होंने कहा था कि हम मिलजुलकर विपक्ष का चेहरा तय करेंगे.ममता ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी भी विपक्ष की एकता की पक्षधर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: