विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

पश्चिम बंगाल : पटाखे के कारखाने में विस्फोट, 11 की मौत, 7 घायल

पश्चिम बंगाल : पटाखे के कारखाने में विस्फोट, 11 की मौत, 7 घायल
पश्चिम मिदनापुर की पटाखा फैक्टरी में आग के दृश्य
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक पटाखे के कारखाने में विस्फोट हो जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

विस्फोट पश्चिमी मिदनापुर जिले के पिंग्ला में बुधवार रात हुई।

पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने बताया, "पटाखे के कारखाने में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक है, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।"

कारखाने का मालिक राजन मैती घटना के बाद से लापता है।

स्थानीय निवासी हालांकि, यह दावा कर रहे हैं कि हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कारखाने का इस्तेमाल बम बनाने के लिए होता था।

स्थानीय निवासी ने बताया, "विस्फोट बहुत तेज था और इससे आसपास के घर में भी कंपन हुआ और दरारें भी आ गईं। मैती एक अपराधी है और अपने कारखाने का इस्तेमाल बम बनाने के लिए करता था। कारखाने में अभी भी शव पड़े हुए हैं। कई और लोग मारे गए हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, पटाखा कारखाना, पश्चिमी मिदनापुर, West Bengal, Cracker Factory, West Midnapur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com