पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों (West Bengal Assembly Elections) में कई जगह हिंसा की खबरें हैं. कांथी में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला हुआ है, जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. सौमेंदु ने आरोप लगाया है कि ये हमला तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने की है.
सौमेंदु ने कहा, "टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली हो रही थी. जब मैं वहां पहुंचा तो उन लोगों को मनमानी करने में दिक्कत होने लगी, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला बोल दिया और मेरे ड्राइवर की पिटाई कर दी."
इस हमले में कार चालक को चोट पहुंची है. सौमेंदु के भाई दिब्येंदु अधिकारी ने टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष रामगोविंद दास पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस ऑब्जर्वर से शिकायत की है.
I got to know that vehicle (of Soumendu Adhikari) was attacked in Contai with help of TMC block president Ram Govind Das. Soumendu isn't injured. Driver was beaten up. I've informed Police Observer: Dibyendu Adhikari, TMC leader & brother of Soumendu Adhikari#WestBengalPolls pic.twitter.com/IDL4Wc6fKz
— ANI (@ANI) March 27, 2021
इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गारघेटा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर भी हमले की घटना हुई है. वोटिंग की शुरुआत होने से पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल में हुई फायरिंग की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
बांग्लादेश में काली मंदिर पहुंच PM मोदी ने की पूजा, बंगाल चुनाव में वोटरों को साधने की कोशिश?
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में पुरुलिया की 9, बांकुड़ा की 4, झाड़ग्राम की चार, पश्चिमी मेदिनीपुर की छह सीटों के अलावा पूर्वी मेदिनीपुर की अति महत्वपूर्ण सात सीटों पर मतदान हो रहा है जो भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. मतदान के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है.अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में मतदान के लिये सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं