West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव में अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. निर्वाचन आयोग ने हालांकि सुरक्षा के सभी इंतजाम किए है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलने की चिंता बनी हुई हैं. राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,207 मामले दर्ज किए गए जबकि 77 और लोगों ने दम तोड़ दिया. इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये केंद्रीय बलों की कम से कम 641 कंपनियों की तैनाती की गई है 224 कंपनियां सिर्फ बीरभूम जिले में तैनात की गई हैं. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं. सभी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर हैं जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं.
Here are the Updates On West Bengal Phase 8 Voting in Hindi:
विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले TMC ने भारतीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर लापरवाही को ओर इशारा किया है. पार्टी ने बताया कि चुनाव नतीजों से पहले किसी भी पोलिंग अधिकारी और CAPF कर्मचारी को RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट लाने के लिए नहीं कहा गया है.
Trinamool Congress writes to Election Commission of India regarding 'inadequacies' in its direction for counting of votes on May 2; says no provision has been made for submission of negative RT-PCR test by polling officers and CAPF personnel https://t.co/7UpL6lQiAO pic.twitter.com/hQt3HtrBGZ
- ANI (@ANI) April 29, 2021
#WATCH | TMC supporters gherao car of BJP candidate Kalyan Chaubey in Maniktala, North Kolkata. He says, "Our polling agent was sitting inside when a 50-yr-old woman came to vote instead of a 31-yr-old woman. When the agent objected she was scolded. This is hooliganism of TMC." pic.twitter.com/2aTzFdWevc
- ANI (@ANI) April 29, 2021
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दोनो ने वोट डाला है और मैं बहुत खुश हूं। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग और CAPF ने बहुत अच्छा काम किया है। 7 चरणों में बड़ी संख्या में मतदान से लोकतंत्र में भरोसे का पता चलता है: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल https://t.co/usVpFjwiEl
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021
Voting began with a half an hour delay due to a glitch in the EVM, at polling booth number 188 in Birbhum.
- ANI (@ANI) April 29, 2021
Voters are casting their votes for the eighth and final phase of #WestBengalElections today. pic.twitter.com/eXIp3aZf58
Actor and BJP leader Mithun Chakraborty cast his vote for the final phase of #WestBengalPolls, at a polling station in Kashipur-Belgachia, North Kolkata
- ANI (@ANI) April 29, 2021
He says, "I had never voted so peacefully ever before. I must congratulate all the security personnel." pic.twitter.com/3nXS3UvkDI
Last phase of the 2021 West Bengal elections takes place today. In line with the COVID-19 protocols, I call upon people to cast their vote and enrich the festival of democracy.
- Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए। #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/lu6JODhi8R
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021