मुंबई में सोमवार दोपहर बाद अचानक आए आंधी के साथ बेमौसम बारिश ने मुंबईकरों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. इससे जहां हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन एक घंटे के लिए निलंबित रहा. वहीं लोकल ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ. इस दौरान सामान्य यातायात पूरी तरह ठप रहा. घाटकोपर इलाके में तो छेड़ा नगर जंक्शन स्थित एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं विभिन्न घटनाओं में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
घाटकोपर इलाके में तेज़ धूल भरी आंधी के बीच एक बिलबोर्ड के गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, ये होर्डिंग एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के सामने लगा हुआ था. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तेज आंधी में ये बोर्ड गिर जाता है और कई लोग इसमें दब जाते हैं.
मुंबई में भारी बारिश और तूफान से गिर गया इतना बड़ा Billboard , कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका#mumbai #mumbairains #billboard #storm pic.twitter.com/H92JRi4wYL
— NDTV India (@ndtvindia) May 13, 2024
मुंबई के कई इलाकों में तेज आंधी और धूल के गुबार के बीच लोग यहां वहां भागते दिखे. निर्माणाधीन भवन में लगे कपड़े और कई सामान हवा में उड़ते दिखाई दिए. तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई.
#MumbaiRains: मुंबई में अचानक धूल भरी आंधी आई आई है. देखते देखते ही पूरा आसमान धूल से भर गया है.#mumbai #Rains pic.twitter.com/DBdvmiw9Ht
— NDTV India (@ndtvindia) May 13, 2024
वडाला इलाके में तेज़ तूफ़ान के कारण एक इमारत के सामने खड़ी मेटल की ऊंची स्ट्रक्टर ढह गई.
#WATCH | A tall metal structure standing opposite a building collapses due to a strong storm in the Wadala area of Maharashtra
— ANI (@ANI) May 13, 2024
(Viral video, confirmed by officials) pic.twitter.com/OM20Bu4PYw
तेज आंधी के बीच लोअर परेल की ऊंची इमारत से ली गई एक तस्वीर में दिन में ही रात सा नजारा साफ दिख रहा था. हर तरफ अंधेरा छा गया था और तेज हवा के कारण चारों तरफ धूल का गुबार उड़ता दिखा.
#DustStorm over Lower Parel. #MumbaiRains pic.twitter.com/eVBz2JUsrP
— Mumbai Weather (@IndiaWeatherMan) May 13, 2024
मुंबई के एक अन्य इलाके में तेज़ धूल भरी आंधी के बीच एक इमारत के बगल में कई मंजिल ऊंची लोहे की मचान सड़क पर गिर गई.
📽️ Watch: A scaffolding beside a building, which is several storeys high, came crashing down on the road amid a severe dust storm in Mumbai today.#MumbaiRains #MumbaiWeather pic.twitter.com/J4hkNGVFjS
— NDTV (@ndtv) May 13, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया. नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान में जुटी है.
A massive billboard crashed on a petrol station amid a dust storm in Mumbai's Ghatkopar today. Seven people were injured.
— NDTV (@ndtv) May 13, 2024
🔗 https://t.co/L0p5t5wMRC pic.twitter.com/UrhnRnUX4S
एक अन्य घटना में, वडाला इलाके में तेज हवाओं के दौरान निर्माणाधीन मेटल पार्किंग टावर सड़क पर गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वडाला के पूजा जंक्शन में धातु का स्तंभ गिरने की घायल हुए तीन लोगों में से एक को निजी अस्पताल में जबकि दो अन्य को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं