विज्ञापन
Story ProgressBack

पहाड़ों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने दिया बड़ा अपडेट...

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी. IMD ने दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है.

Read Time: 3 mins
पहाड़ों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने दिया बड़ा अपडेट...
नई दिल्ली:

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है तो वहीं, कई जगहों पर किसानों को बारिश का इंतजार है. आईएमडी के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय मानसून की स्थिति होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 6 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर में भारी से बहुत बारिश का रेड अलर्ट दिया गया. इसके अलावा मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी,टिहरी, हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है. 100 से ज्यादा सड़के बंद है और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.  

मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आगामी दो-तीन दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में बौछारें और हल्की बारिश होने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन कुछ स्थानों पर जलभराव हो गया है. दिल्ली कुछ दिनों से अत्यधिक उमस की चपेट में थी. IMD ने दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है.

बिहार के कई जिलों में हो सकती है बारिश
बिहार के ई जिलों में अब  मॉनसून की बारिश हो रही है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 72 तक के लिए बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया किया. मौसम विभाग ने ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. बीते दिनों में ठनका गिरने से बिहार में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

यूपी में भी बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदे के कई जिलों में बारिश हो रही है. 4 जुलाई को भी यूपी के कई शहरों में बारिश होने की उम्मीद है. बस्ती, बाराबंकी, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलिया , महाराजगंज बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद में भारी बारिश हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली से मुंबई तक... आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात; जानें पूरा शेड्यूल
पहाड़ों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने दिया बड़ा अपडेट...
महाराष्ट्र के सांगली में अभिभावक का दावा, 'मध्याह्न भोजन के पैकेट में मरा हुआ सांप मिला'
Next Article
महाराष्ट्र के सांगली में अभिभावक का दावा, 'मध्याह्न भोजन के पैकेट में मरा हुआ सांप मिला'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;