विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2024

IMD का आज इन राज्‍यों के लिए अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 6 से 9 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़ में 6 से 7 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. गोवा और कोंकण में 6 से 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है.

IMD का आज इन राज्‍यों के लिए अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली:

देश के अलग-अलग स्थानों पर मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. वहीं, रांची मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को झारखंड में अच्छी-खासी वर्षा होने की संभावना है.

आईएमडी ने बुधवार को दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में से सात जिलों कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों में मध्यम बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि मानसून के कारण मंगलवार और बुधवार को झारखंड में अच्छी-खासी वर्षा होने की संभावना है. उनका कहना था कि आगामी दो दिनों में दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

बिहार में कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. साथ मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, "इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है."

मौसम विभाग ने 6 से 9 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है. छत्तीसगढ़ में 6 से 7 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. गोवा और कोंकण में 6 से 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है.

नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर और मेघालय सहित पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 6 से 10 अगस्त तक भारी वर्षा होने का अनुमान है. 7 अगस्त को ओडिशा में, 6 अगस्त को सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी. 6 से 8 अगस्त तक बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com