विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 10, 2023

हम मिजोरम विधानसभा चुनाव जीतेंगे और नये जोश के साथ राज्य की सेवा करेंगे: जोरामथंगा

जोरामथंगा (79) ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य ने कोविड-19 महामारी, भूकंप , सीमा विवाद और पड़ोसी देशों से घुसपैठ जैसी कई समस्याओं का सामना किया. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन , हमने लोगों की मदद के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. ईश्वर ने एक बार फिर हमें हमारी वर्तमान स्थिति में पहुंचाया है.’’

Read Time: 2 mins
हम मिजोरम विधानसभा चुनाव जीतेंगे और नये जोश के साथ राज्य की सेवा करेंगे: जोरामथंगा

आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री और मिजो नेशनल फ्रंट के नेता जोरामथंगा ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. जोरामथंगा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी अधिक कुशल तरीके से और नये जोश के साथ अगले पांच साल तक राज्य की सेवा करेगी.

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात नवंबर को चुनाव हुए थे. मिजोरम में मतों की गिनती तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी. जोरामथंगा ने यहां एमएनएफ कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम ईश्वर और जनता की मदद से सत्ता में बने रहेंगे. हम और कुशल ढंग से और नये जोश के साथ अपने राज्य की अगुवाई और सेवा करेंगे.''

जोरामथंगा (79) ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य ने कोविड-19 महामारी, भूकंप , सीमा विवाद और पड़ोसी देशों से घुसपैठ जैसी कई समस्याओं का सामना किया. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन , हमने लोगों की मदद के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. ईश्वर ने एक बार फिर हमें हमारी वर्तमान स्थिति में पहुंचाया है.''

शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव हो जाने पर खुशी प्रकट करते हुए उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करने को लेकर एमएनएफ कार्यकर्ताओं की तारीफ की. सत्तारूढ़ एमएनएफ, मुख्य विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस ने 40-40 सीट पर चुनाव लड़े, जबकि भाजपा ने 23 सीट और आम आदमी पार्टी ने चार सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. विधानसभा चुनाव में 27 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें:- 

बारिश के चलते प्रदूषण से सुधार, दिल्ली में फिलहाल ऑड-ईवन टला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
असम: बाढ़ से 6.71 लाख लोग प्रभावित, 13 मछुआरों को वायुसेना ने बचाया
हम मिजोरम विधानसभा चुनाव जीतेंगे और नये जोश के साथ राज्य की सेवा करेंगे: जोरामथंगा
डेटिंग ऐप से जरा संभल के! ऐसे ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग, दिल्ली पुलिस ने कर दिया खुलासा
Next Article
डेटिंग ऐप से जरा संभल के! ऐसे ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग, दिल्ली पुलिस ने कर दिया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;