केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि "जो आदमी अपनी ही पार्टी को तबाह कर रहा है, वह कैसे बर्बाद करने की बात कर सकता है." दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें नष्ट करने के लिए करोड़ों खर्च करते हैं. उनके इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ये प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को मुस्लिम समुदाय से कोई नफरत नहीं है, लेकिन कट्टरपंथी समाज में नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने उन गांवों का दौरा किया है जहां पसमांदा मुस्लिम छठ पूजा करते हैं. मैंने बार-बार कहा है कि हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है. यह कट्टरपंथी हैं जो समाज में जहर फैलाते हैं. ओवैसी जैसे लोग देश के लिए खतरनाक हैं."
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का रोड शो के दौरान उन पर पथराव किए जाने का दावा, पुलिस ने किया इनकार
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 'महागठबंधन' सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है. "आज बिहार में जो दल 'महागठबंधन' में हैं, वे केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं और केवल मुस्लिम वोटों की परवाह करते हैं.
इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लागू करने की जरूरत पर जोर दिया था और सीमित संसाधनों की उपलब्धता का हवाला देते हुए इस विधेयक के क्रियान्वयन को 'महत्वपूर्ण' करार दिया था. उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण विधेयक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. गिरिराज सिंह ने कहा था कि चीन ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए 'वन चाइल्ड पॉलिसी' लागू की और इस तरह विकास हासिल किया.
उन्होंने चीन के साथ देश की क्षमता पर एक पैटर्न के साथ टिप्पणी की जहां चीन में प्रति मिनट 10 बच्चे पैदा होते हैं और भारत में प्रति मिनट 30 बच्चे पैदा होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं