विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

"हमारा मुख्यमंत्री पागल है...", चंद्रबाबू नायडू के पुत्र का जगनमोहन रेड्डी पर करारा वार

नारा लोकेश ने कहा, "इसलिए मैं हर भारतीय से (चंद्रबाबू) नायडू के साथ खड़े होकर उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं..." वैसे, TDP कार्यकर्ता देशभर में कैंडल मार्च और रैलियों के ज़रिये नाराज़गी ज़ाहिर कर चंद्रबाबू नायडू की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

"हमारा मुख्यमंत्री पागल है...", चंद्रबाबू नायडू के पुत्र का जगनमोहन रेड्डी पर करारा वार
नारा लोकेश ने कहा, "मैं हर भारतीय से चंद्रबाबू नायडू का समर्थन करने का आग्रह करता हूं..."
नई दिल्ली:

तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश का कहना है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी उनके ख़िलाफ़ झूठे केस बनवा रहे हैं, और यह राजनैतिक बदले की भावना के अतिरिक्त कुछ नहीं है.

नारा लोकेश और पार्टी समर्थक आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा TDP के मुखिया एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ सोमवार को दिल्ली के लोधी एस्टेट में भूख हड़ताल पर बैठे थे, जहां चंद्रबाबू नायडू की रिहाई की मांग करते पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'मैं CBN के साथ हूं...' लिखे पोस्टर थामे हुए थे.

TDP के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने कहा, "श्री (चंद्रबाबू) नायडू को कार्यकुशलता, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के लिए जाना जाता है... आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक पागल शख्स बैठा है, जो एक विश्वसनीय राजनेता के खिलाफ झूठे केस बनवा रहा है... यह राजनैतिक बदले की भावना के अलावा कुछ नहीं है... उन्होंने दो केस और तैयार कर रखे हैं, और अगर (चंद्रबाबू) नायडू को इस केस में ज़मानत हासिल हो जाती है, तो उन्हें दो अन्य केसों में फिर रिमांड पर लिया जा सकता है..."

नारा लोकेश ने यह भी कहा कि सरकार उन पर भी झूठे केस बना रही है तथा उनकी मां तथा पत्नी को भी जेल में बंद कर देने की धमकी दी है.

उन्होंने कहा, "यह सिर्फ चंद्रबाबू नायडू का केस नहीं है, उन्होंने मेरे ख़िलाफ़ भी झूठे केस बनाए हैं... उन्होंने अब एक ऐसे केस में मुझे पेश होने का नोटिस थमाया है, जिसका उस मंत्रालय से कोई लेना-देना नहीं है, जब मैं मंत्री था... वे कई लोगों को नोटिस भेज रहे हैं... उन्होंने मेरी पत्नी और मेरी मां के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज करने और उन्हें जेल में बंद कर देने की धमकी दी है... आंध्र प्रदेश में हम इस तरह के पागल प्रशासन से जूझ रहे हैं..."

नारा लोकेश ने कहा, "इसलिए मैं हर भारतीय से (चंद्रबाबू) नायडू के साथ खड़े होकर उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं..." वैसे, TDP कार्यकर्ता देशभर में कैंडल मार्च और रैलियों के ज़रिये नाराज़गी ज़ाहिर कर चंद्रबाबू नायडू की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू को करोड़ों रुपये के स्किल डेवलपमेंट घोटाले के सिलसिले में 9 सितंबर को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गिरफ़्तार किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com