विज्ञापन

अस्पताल में मंत्री की नेकदिली से मरीज को मिली नई जिंदगी, अपने खर्च पर स्पेशल फ्लाइट से पहुंचाया दिल

ब्रेनडेड मरीज के अंगों को विभिन्न स्थानों पर चार गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ट्रांसप्लांट किया गया. इस नेक दिल काम के लिए आईटी और मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश की भी खूब तारीफ हो रही है.

अस्पताल में मंत्री की नेकदिली से मरीज को मिली नई जिंदगी, अपने खर्च पर स्पेशल फ्लाइट से पहुंचाया दिल
अमरावती:

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक नेक पहल ने चार लोगों नई जिंदगी दी. दरअसल रमेश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चेरुकुरी सुषमा को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद उनके परिवार ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए उनके अंगों को दान करने का फैसला किया. रमेश हॉस्पिटल ने इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री नारा लोकेश से गुंटूर से तिरुपति तक दिल को पहुंचाने की अपील की.

Latest and Breaking News on NDTV

ग्रीन चैनल और फ्लाइट से अस्पताल पहुंचा दिल

मंत्री नारा लोकेश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल को परिवहन के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की. दिल को गुंटूर से गन्नवरम हवाई अड्डे तक ग्रीन चैनल के जरिए ले जाया गया. दिल को गन्नावरम हवाई अड्डे से रेनीगुंटा और वहां से ग्रीन चैनल के जरिए तिरुपति अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. इस दौरान गुंटूर और विजयवाड़ा के बीच पुलिस ने भी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रास्ते में किसी भी रुकावट को आने से रोका.

Latest and Breaking News on NDTV

नेकदिल काम के लिए मंत्री की भी तारीफ

ब्रेनडेड मरीज के अंगों को विभिन्न स्थानों पर चार गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ट्रांसप्लांट किया गया. इस नेक दिल काम के लिए आईटी और मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश की भी खूब तारीफ हो रही है. जिन्होंने गुंटूर से तिरुपति तक एक ब्रेनडेड मरीज के अंगों को ले जाने के लिए अपने खर्च पर एक विशेष फ्लाइट की व्यवस्था की. यह घटना न केवल मानवता की मिसाल है, बल्कि सहयोग और संगठित प्रयासों का भी उदाहरण पेश करती है.

Latest and Breaking News on NDTV

चार लोगों की जिंदगी बदली

डॉक्टर्स ने लोकेश नारा को खासतौर पर धन्यवाद दिया क्योंकि मंत्री की वजह से असंभव लगने वाला काम समय के अंदर ही सफलतापूर्वक पूरा हो गया. दिल को तिरुपति ले जाया गया, फेफड़े हैदराबाद के किम्स में एक मरीज को दान कर दिए गए. रमेश अस्पताल ने एक किडनी का उपयोग किया जबकि दूसरी किडनी विजयवाड़ा के कामिनेनी अस्पताल में एक मरीज को दान कर दी गई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com