विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

पाकिस्‍तानी जेलों में बंद भारतीय जवानों के मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जा सकते : SC से केंद्र

पाकिस्‍तानी जेलों में बंद भारतीय जवानों के मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जा सकते : SC से केंद्र
सुप्रीम कोर्ट का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 1965 और 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तानी जेल में बंद जवानों के मामले में यूपीए के स्टैंड पर ही अपनी दलील देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जा सकती।

सरकार ने बताया कि 54 युद्ध बंदी पाकिस्तान में हैं, लेकिन पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा है। सरकार को लगता है ये लोग ज़िंदा हो सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप नदी के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट जा सकते हैं तो इस मामले में क्यों नहीं। इस पर सरकार ने कहा कि दोनों देशों की सहमति ज़रूरी है और पहले भारत ने ऐसे मुद्दों पर ICJ जाने पर रोक लगवाई थी तो ऐसे में यही बात भारत पर भी लागू होती है। सरकार ने कहा कि हम लगातार इनकी रिहाई के मामले उठाते रहेंगे। सारी जानकारी पर कल सुप्रीम में सुनवाई होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्तानी जेल, पाकिस्‍तानी जेलों में भारतीय सैनिक, केंद्र सरकार, 1965 युद्ध, 1971 युद्ध, इंटरनेशनल कोर्ट, Supreme Court, Pakistan Jails, Indian Prisoners In Pak Jail, Central Government, 1965 War Pakistan, 1971 War, International Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com