विज्ञापन
Story ProgressBack

देश भर में चल रही है परिवर्तन की लहर, मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने: सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि डरी हुई भाजपा झूठ फैला रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों के मंगलसूत्र, भैंस छीन लेगी और दूसरों को दे देगी.

Read Time: 3 mins
देश भर में चल रही है परिवर्तन की लहर, मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने: सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अपने वादे पूरे नहीं किए. (फाइल)
जीरापुर / ब्यावरा (मप्र):

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को कहा कि पूरे देश में बदलाव की लहर है और नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi government) के दिन अब गिनती के रह गए हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति का सहारा ले रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के लिए चुनाव प्रचार करने आये पायलट ने कहा, 'भाजपा के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं क्योंकि केरल से लेकर उधमपुर तक पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. पहले, भाजपा 400 सीटों को पार करने की बात कर रही थी, लेकिन अब चुप हो गई है क्योंकि उसे पता है कि वह मुश्किल स्थिति में है.'

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अपने वादे पूरे नहीं किए और महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट, काला धन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से निपटने में विफल रही है.

वे प्रतिशोध की राजनीति कर रहे : पायलट 

उन्होंने दावा किया, 'वे प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं. दो मुख्यमंत्री जेल में हैं (अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का जिक्र करते हुए) और कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. उन्होंने देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है. लोगों की आवाज को दबाने के लिए, एक दिन में 147 सांसदों को निलंबित कर दिया गया और उसके बाद (संसद में) विधेयक पारित किए गए.''

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने का वादा किया था लेकिन विज्ञापन देने के अलावा जमीन पर कुछ भी ठोस काम नहीं किया गया है.

झूठ फैला रही है भाजपा : पायलट 

उन्होंने कहा कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए सूचना का अधिकार (आरटीआई) और शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लायी जबकि अब कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया है.

पायलट ने कहा कि डरी हुई भाजपा झूठ फैला रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों के मंगलसूत्र, भैंस छीन लेगी और दूसरों को दे देगी. राजगढ़ में दिग्विजय सिंह का मुकाबला भाजपा के दो बार के मौजूदा सांसद रोडमल नागर से है. 

ये भी पढ़ें :

* इस आम चुनाव में बदलाव की ‘खामोश लहर' चल रही है : सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा
* "मोदी हताश, घबराए हुए हैं..." : सोनिया और राहुल गांधी के बारे में PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार
* राहुल गांधी को घेरने की भाजपा ने तय की रणनीति, रायबरेली सहित देश भर में पूछेगी ये सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या काम करते हैं मुख्य सचिव, क्या होती है उनकी ताकत, कितनी मिलती है सैलरी
देश भर में चल रही है परिवर्तन की लहर, मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने: सचिन पायलट
NEET पेपर लीक: बच्चे लातूर के और एडमिट कार्ड पटना का! क्या ये साजिश थी? जानिए सच्चाई
Next Article
NEET पेपर लीक: बच्चे लातूर के और एडमिट कार्ड पटना का! क्या ये साजिश थी? जानिए सच्चाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;