
तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम के अधिकारियों ने 5 विदेशी जानवरों को जब्त किया है. इन जानवरों को बैंकॉक से तस्करी करने के लिए चेन्नई लाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है. इस यात्री के बैग में कुछ छोटे नेवले और खास जानवर कस्कस (Cuscus) मिले हैं. चेन्नई कस्टम ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है. बाद में यात्री को बैंकॉक के लिए रवाना कर दिया है. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने जो जानवर जब्त किए हैं, उनमें बौने नेवले हैं. ये नेवले की एक प्रजाति है जो अंगोला, उत्तरी नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया और पूर्वी अफ्रीका में क्वाज़ुलु-नताल में पाए जाते हैं. इन नेवलों के पीले लाल से लेकर बहुत गहरे भूरे रंग तक के नरम फर होते हैं, एक नुकीला सिर, छोटे कान, एक लंबी पूंछ और लंबे पंजे होते हैं.
On 23.10.22, Custom officers seized/detained 5Nos. of Dwarf and Common spotted Cuscus concealed inside check-in baggage from a pax who arrived from Bangkok. All the Cuscus were deported to Thailand as advised by AQ authorities. Pax arrested@cbic_india pic.twitter.com/PDew3FxmVy
— Chennai Customs (@ChennaiCustoms) October 25, 2022
इसके अलावा जो जानवर बरामद हुआ है उसको कॉमन स्पॉटेट कस्कस कहते हैं. इसको व्हाइट कस्कस भी कहा जाता है. ये ऑस्ट्रेलिया के केप यॉर्क क्षेत्र, न्यू गिनी और आसपास के छोटे द्वीपों में पाया जाता है. ये देखने में आम छोटी बिल्ली के आकार का होता है. इसका सिर गोल, छोटे छिपे हुए काम, मोटी फर और मूंछे भी होती हैं. इसकी आंखों का रंग पीला और नारंगी से लेकर लाल तक होता है. कहा जाता है कि ये सांप की तरह काटता है.
इससे पहले अगस्त में भी बैंकॉक से आए एक यात्री के बैग से दुर्लभ किस्म के जानवर निकले थे. कस्टम अधिकारियों ने इस यात्री के बैग से दुर्लभ प्रजाति के कम से कम 23 जानवर बरामद किए थे. सभी जिंदा जानवरों को गैरकानूनी तरीके से आयात किया जा रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं