आप शासित पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यायल पर सोमवार की रात रॉकेट संचालित ग्रेनेड से हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि रोजाना की तरह मुख्यालय के पास गाड़ियों का आवागमन हो रहा है. इसी बीच अचानक बहुत तेज रौशनी होती है, जो पूरे इलाके को रौशन करने के साथ ही थोड़ी देर के लिए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को प्रभावित कर देती है. वहीं, धमाके की वजह से फुटेज अस्थिर हो जाती है. हालांकि, इस वीडियो में हमालवर या हमले का असर नहीं दिख रहा है.
कार से रॉकेट दागने की संभावना
घटना के वक्त एक कार वहां से गुरजती दिखाई पड़ रही है. ऐसे में उसी कार से हमला होने का कयास लगाया जा रहा है. बता दें कि पूरी घटना को छोटा धमाका बताते हुए सोमवार को पंजाब पुलिस ने कहा था कि गलियों से आरपीजी फायर किया गया था, जिस कारण इंटेलिजेंस मुख्यायल की इमारत के शीशे चकनाचूर हो गए. हालांकि, असलियत में रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड को सोमवार शाम 7:45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 स्थित अत्यधिक सुरक्षा वाली इमारत की तीसरी मंजिल पर दागा गया, जिसके बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया.
मोहाली की पुलिस ने अपने एक बयान में कहा था, " उक्त इमारत में हुए धमाके में किसी प्रकार के क्षति की सूचना नहीं है. आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. फॉरेंसिक की टीम को जांच के लिए बुला लिया गया है. "
अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया
धमाके की इस घटना में पुलिस ने शक के आधार पर कुल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. एक शख्स को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था. आरोप है कि उसी ने घटना को अंजाम देने में संदिग्धों की मदद की है. बता दें कि पुलिस ने उस लाउंचर को भी बरामद कर लिया है, जिसकी मदद से ग्रेनेड को लॉन्च किया गया था. वहीं, दो अन्य को बुधवार को दबोचा गया है. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है. जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक हजार से नीचे आए
हिंसा का मामला : दिल्ली के जहांगीरपुरी पुलिस थाने के एसएचओ को हटाया गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं